असम में बीजेपी विधायक दल की बैठक सुबह 11.30 बजे, सीएम के नाम पर लगी मुहर!
Zee News
असम के नये मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) के नाम पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के घर पर हाई लेवल बैठक हुई. जेपी नड्डा के घर पर हुई इस हाई लेवल बैठक में अमित शाह (Amit Shah), सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) मौजूद रहे.
नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. बीजेपी का प्रतिनिधिमण्डल रविवार शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा. लेकिन उससे पहले सुबह 11.30 बजे ही विधायक दल की बैठक होगी. ये बैठकर 11.30बजे गुवाहाटी में होगी, जिसके बाद सीएम पद पर बैठने वाले नाम का भी खुलासा हो जाएगा. असम के नये मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) के नाम पर चर्चा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के घर पर हाई लेवल बैठक हुई. जेपी नड्डा के घर पर हुई इस हाई लेवल बैठक में अमित शाह (Amit Shah), सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) मौजूद रहे. अब रविवार को गुवाहाटी में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नये मुख्यमंत्री का ऐलान होगा.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?