असम: जेल की ग्रिल तोड़ी, लुंगी-कबंल और चादर से बनाई रस्सी, 20 फीट की दीवार फांदकर फरार हुए 5 कैदी
AajTak
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान चल रहा है. इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गये हैं. अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि जेल सुरक्षाकर्मियों की ओर से कोई चूक तो नहीं हुई थी.
असम की मोरीगांव जिला जेल से शुक्रवार तड़के पांच विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. पांचों आरोपी बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत जेल में बंद थे. कैदियों के जेल से भागने की घटना रात एक और दो बजे के बीच हुई. स घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गये हैं
सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए कैदियों ने लुंगी, कंबल और चादर का इस्तेमाल किया और 20 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए है. इस घटना के बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कैदियों ने लोहे की सलाखें (ग्रिल) तोड़ दी और फिर चादर, कंबल तथा लुंगी को रस्सी के रूप में इस्तेमाल वे जेल की 20 फुट ऊंची दीवार से नीचे उतर गए.
यह भी पढ़ें: 2 के बदले 11... मैतेई युवकों की रिहाई के लिए मणिपुर सरकार को छोड़ने पड़े कुकी समुदाय के कैदी
देर रात को हुए फरार भागने वालों की पहचान सैफुद्दीन, जियारुल इस्लाम, नूर इस्लाम, मफीदुल और अब्दुल राशिद के रूप में हुई है. सभी आरोपी पोक्सो से संबंधित अपराधों के लिए सजा काट रहे थे. जेल से भागने की घटना देर रात हुई, जिससे जेल अधिकारी और स्थानीय अधिकारियों में खलबली मच गई है.
मोरीगांव जिला जेल का प्रबंधन वर्तमान में अधीक्षक प्रशांत सैकिया द्वारा किया जा रहा है है, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त पल्लवी कचारी जेल के समग्र प्रशासन की देखरेख करती हैं.
पकड़ने का अभियान जारी
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?