असम के जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से कई लोगों की मौत, कई मुसाफिर लापता
Zee News
अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ’मा कमला’ नाम की एक निजी नाव सरकारी नाव से टक्कर खाने के बाद पलटकर डूब गई.
जोरहाट/गुवाहाटीः असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास बुधवार को एक बड़ी निजी नौका सरकारी नाव से टकराने के बाद डूब गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने का अंदेशा है. अधिकारियों ने बताया कि टक्कर तब हुई जब निजी नाव ’मा कमला’ निमती घाट से माजुली की तरफ जा रही थी और सरकारी स्वामित्व वाली नौका ’त्रिपकाई’ माजुली से आ रही थी. अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ’मा कमला’ नाव पलटकर डूब गई. फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है. Assam | Two boats carrying approximately 120 passengers collided in the Brahmaputra river in Jorhat today, many passengers missing; rescue operation underway: DG NDRF Satya N. Pradhan | Boat accident in Brahmputra river, Assam: There were around 50 people in the boat which met with the accident, out of which 40 people have been rescued, says Jorhat Additional DC Damodar Barman — ANI (@ANI)More Related News