
अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल
AajTak
जबसे अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' पर काम शुरू किया है, तब से उनका लुक ऑलमोस्ट एक ही जैसा रहा है. उनका एक बाल भी इधर से उधर हो जाना, उन फैन्स के बीच टेंशन की वजह बन जाता है जो 2021 से ही उन्हें 'पुष्पा 2' के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
एक वक्त था जब अल्लू अर्जुन हर साल नया लुक रखा करते थे. कभी-कभी तो अपनी फिल्मों की वजह से वो साल भर में दो नए लुक में भी नजर आ जाते थे. लुक्स के साथ उनका ये एक्सपेरिमेंट उन वजहों में से एक है जिसकी वजह से उन्हें 'स्टाइलिश स्टार' का टाइटल मिला.
हालांकि, जबसे अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' पर काम शुरू किया है, तब से उनका लुक ऑलमोस्ट एक ही जैसा रहा है. अल्लू अर्जुन का एक बाल भी इधर से उधर हो जाना, उन फैन्स के बीच टेंशन की वजह बन जाता है जो 2021 से ही उन्हें 'पुष्पा 2' के साथ स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.
अर्जुन की कटी दाढ़ी से फैन्स को हुई टेंशन एक्टर्स जब छुट्टियां मनाने निकलते हैं तो उनकी झलक देखकर अक्सर फैन्स खुश ही होते हैं. मगर हाल ही में वेकेशन पर निकल रहे अल्लू अर्जुन को देखकर उनके फैन्स की टेंशन बढ़ गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अर्जुन हैदराबाद से दोहा जा रहे थे और उनकी दाढ़ी बहुत थोड़ी सी ट्रिम नजर आई.
2020 से अपने 'पुष्प राज' लुक को मेंटेन कर रहे अर्जुन ने बालों और दाढ़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में उनकी ट्रिम दाढ़ी देखकर फैन्स टेंशन में आ गए कि उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अब कहीं और लेट तो नहीं होने वाली?!
फ्लाइट से 'पुष्पा' स्टार का वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'क्या वो (मेकर्स) इस दाढ़ी के साथ काम चला लेंगे?' वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'दाढ़ी बढ़ाने में एक महीना लगेगा. एक महीने का शूट पेंडिंग है. प्लस पोस्ट प्रोडक्शन, प्रमोशंस...फिल्म फिर से टलने वाली है!'
2025 में रिलीज होगी 'पुष्पा 2'? अल्लू अर्जुन की ट्रिम हुई दाढ़ी से शुरू हुई इस टेंशन में, कुछ लोगों ने तो फिल्म की नई रिलीज डेट भी निकाल डाली. कई यूजर ने कहा कि 'पुष्पा 2' को 2025 की गर्मियों में रिलीज करना सही रहेगा. एक यूजर ने बड़ी उम्मीद लगाते हुए लिखा, 'शायद उन्होंने फिल्म की एंडिंग और 'पुष्पा 3' सेट करने के लिए लुक बदला हो.'

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.