अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 22 पहुंची, सांसद ने कहा 30 से ज्यादा लोगों की मौत
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रासुका के तहत कार्रवाई का दिया था निर्देश
लखनऊः यूपी के अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 22 हो गई और 28 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय भाजपा सांसद का दावा है कि मरने वालों का आकड़ा 30 से अधिक है. जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार रात से सात और लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 22 हो गई है.उन्होंने कहा कि जिन 22 लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया, उनकी सूची उपलब्ध करा दी गई है. अलीगढ़ के गांव करसुआ,छेरत व अंडला में शराब से हुई मौत के मामले में डीएम श्री चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की गई पुष्टि के आधार पर शराब प्रकरण में अभी तक 22 लोगो की मृत्यु हुई है। 28 मरीजों की स्थिति अभी गंभीर वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और मलखान सिंह जिला अस्पताल में शुक्रवार रात भर्ती होने वाले कम से कम 28 मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर है.More Related News