अलमारी में पड़ा मिला 237 साल पुराना सरकारी दस्तावेज, अंदर लिखा है- हम लोग...
AajTak
हाल में उत्तरी कैरोलिना में एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर जो मिला वह लगभग 237 साल पुराना अमेरिकी सरकार का अहम दस्तावेज कहा जा सकता है. अब इसे नीलाम किए जाने की तैयारी है. 28 सितंबर को एशविले, उत्तरी कैरोलिना में ये नीलामी होगी. इसकी न्यूनतम बोली $1 मिलियन पहले ही लगाई जा चुकी है.
कई बार पुराने घरों और अल्मारियों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो या तो ऐतिहासिक होता है या फिर बेहद कीमती. जैसे कई बार किसी को घर में सौ साल पुरानी चिट्ठी पड़ी मिली तो किसी को जेवरात. लेकिन हाल में उत्तरी कैरोलिना में एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर जो मिला वह लगभग 237 साल पुराना अमेरिकी सरकार का अहम दस्तावेज कहा जा सकता है.
इसके मिलने के बाद ऐतिहासिक दस्तावेज मूल्यांकक और संग्रहकर्ता सेठ कल्लर ने एक डेस्क पर कागज की ये चौड़ी शीट फैलाई. एक फाइलिंग कैबिनेट के अंदर इतने साल बिताने के बाद भी यह इतनी अच्छी स्थिति में थी कि वह इसे सावधानीपूर्वक, साफ, नंगे हाथों से पकड़ रहे थे. इसमें बस कुछ सिलवटें और छोटे-छोटे धूल के कण थे.
पहले पेज के टॉप पर लिखा है- We the people... यानी ये अमेरिकी संविधान की एक कॉपी है. ये वो रेयर कॉपी है जो लगभग ढाई शताब्दी से लापता थी. अब इसे नीलाम किए जाने की तैयारी है. 28 सितंबर को एशविले, उत्तरी कैरोलिना में ये नीलामी होगी.इसकी न्यूनतम बोली $1 मिलियन पहले ही लगाई जा चुकी है.
दरअसल, साल 1787 में संवैधानिक सम्मेलन द्वारा देश की सरकार के प्रोपोज्ड फ्रेमवर्क का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद यह कॉपी छपवाई गई थी और इसे परिसंघ के लेखों के तहत अप्रभावी पहली अमेरिकी सरकार की कांग्रेस को भेजा गया था, और अनुरोध किया गया था कि वे इसे लोगों द्वारा रेटिफाई करने के लिए राज्यों को भेजें. .
यह कांग्रेस के सचिव चार्ल्स थॉमसन द्वारा प्रिंट कराई गई लगभग 100 कॉपियों में से एक है. इसमें से केवल आठ के अभी तक होने की खबर है. सात को पब्लिकली ओन किया जा चुका है और अब आठवें को नीलाम किया जाना है. थॉमसन ने संभवतः मूल 13 राज्यों में से प्रत्येक के लिए दो कॉपियों पर साइन किए, जो उन्हें सर्टिफाई करते है. उन्हें स्पेशल रेटिफाइंग कंवेनशंस में भेजा गया, जहां रिप्रिजेंटेटिव्स ने US सरकार की संरचना को स्वीकार करने से पहले महीनों तक विवाद किया जो आज भी जारी है.
कहां पाया गया डॉक्युमेंट?
Reliance Jio ने Missed Call Scam को लेकर वॉर्निंग जारी की है. स्कैमर्स इन दिनों लोगों को स्पेशल सर्विस के नाम पर ठग रहे हैं. यूजर्स के फोन पर इंटरनैशनल नंबर से मिस्ड कॉल आती है और कॉल बैक करने पर पैसे कटने लगते हैं. इतना ही नहीं, कई बार Missed Call Scam के जरिए फिशिंग भी हो सकता है. आइए वीडियो में जानते हैं क्या है ये Missed Call Scam.
महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज सुबह से जारी है। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू... पूरे शरीर पर भभूत....घोड़े और रथ की सवारी. धर्म ध्वज को प्रणाम करके हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु, अखाड़ों के संत संगम पहुंचे हैं तो आम श्रद्धालु पहले अमृत स्नान के दिन प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.