अरबपति दादा ने दिया ऐसा गिफ्ट, 4 महीने का पोता बन गया Youngest Millionaire
AajTak
Infosys के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को महज चार महीने की उम्र में ही करोड़पति बना दिया है. उन्होंने इंफोसिस के 15 लाख शेयर उसे गिफ्ट किए हैं, जिनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने अपने पोते को ऐसा गिफ्ट दिया है, जिससे नन्हा बच्चा महज चार महीने की उम्र में ही करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. जी हां Narayana Murthy ने अपने नाती एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के इंफोसिस के शेयर (Infosys Share) गिफ्ट में दे दिए हैं.
इंफोसिस के 1.51 करोड़ शेयर कर दिए गिफ्ट Infosys Co-founder ने अपने रोहन मूर्ति के पुत्र एकाग्र रोहन मूर्ति को बड़ा गिफ्ट दिया है और नारायणमूर्ति ने आईटी दिग्गज में अपने पास मौजूद शेयर होल्डिंग का एक हिस्सा अपने पोते को उपहार स्वरूप दे दिया है. एकाग्र को दिए गए शेयरों की वैल्यू करीब 240 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इंफोसिस की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चार महीने के हुए Ekagrah Rohan Murthy की देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys में 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस हिसाब से एकाग्र को गिफ्ट में दिए गए शेयरों की संख्या 15 लाख होती है.
देश का सबसे युवा करोड़पति बना एकाग्र नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति (Narayana Murthy-Sudha Murthy) बीते साल नवंबर महीने में दादा-दादी बने थे, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन को एक बेटा हुआ था. परिवार के इस नन्हे सदस्य को अब उन्होंने ऐसा तोहफा दिया है कि वो 4 महीने में ही सुर्खियों में आ गया है. ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि इंफोसिस में 15,00,000 शेयरों की हिस्सेदारी के साथ एकाग्र रोहन मूर्ति भारत के सबसे युवा करोड़पति (India's Yongest Millionaire) बन गए हैं.
नारायणमूर्ति के पास इंफोसिस में इतनी हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नारायणमूर्ति ने अपने नाती को ऑफ मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए ये गिफ्ट दिया है. एकाग्र रोहन मूर्ति को अपनी स्टेकहोल्डिंग में से 0.04 फीसदी शेयर गिफ्ट में देने के बाद इंफोसिस में NR Narayana Murthy की हिस्सेदारी 0.40 फीसदी से कम होकर अब 0.36 फीसदी रह गई. स्टॉक होल्डिंग्स पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस को-फाउंडर के पास अब कंपनी के करीब 1.51 करोड़ शेयर हैं.
1981 में हुई थी इंफोसिस की शुरुआत एकाग्र रोहन मूर्ति से पहले नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (UP PM Rishi Sunak) और अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की दो बेटियों के नाना-नानी भी हैं. उन्होंने अपनी कंपनी इंफोसिस की शुरुआत साल 1981 में की थी और आज इसका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है. कंपनी का शेयर सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार के दौरान 2 फीसदी गिरकर 1601.80 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Infosys Market Cap) 6.63 लाख करोड़ रुपये है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 10 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स मेंशन हाउस फ्रेंच ब्रांडी, कुरियर नेपोलियन ब्रांडी ग्रीन, कुरियर नेपोलियन फाइनेस्ट प्योर ग्रेप फ्रेंच ब्रांडी, मेंशन हाउस चेरी फ्लैंडी, मेंशन हाउस पीच फ्लैंडी, मेंशन हाउस चैंबर्स ब्रांडी, मेंशन हाउस गोल्ड बैरल व्हिस्की, ब्लू लगून जिन हैं. तिलकनगर इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6,800 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंंत्री ने उनको याद करते हुए लिखा कि आज भी शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक, लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं. चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई प्रोफेशनल हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है. पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग...समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं और ये दुख हम सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया महसूस कर रही है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 73.87 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 70.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज, 9 नवंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.