अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद बोले राष्ट्रपति कोविंद- सबके राम
Zee News
इस दौरान राष्ट्रपति ने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं. उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी
अयोध्याः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ रविवार को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए. पुजारियों के मंत्रोच्चार के जाप के बीच उन्होंने पूजा-अर्चना और आरती भी की. पूजा के बाद राष्ट्रपति के माथे पर तिलक लगाया गया. मंदिर के पुजारी ने राष्ट्रपति को एक शॉल भेंट की और राष्ट्रपति ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की. इसके बाद उन्होंने एक पौधा लगाया. कोविंद को राम मंदिर की एक लघु प्रतिकृति भी भेंट की गई. After offering prayers at Hanuman Garhi & Ram Temple, President Ram Nath Kovind along with First Lady Savita Kovind leaves from Ayodhya to Lucknow by a special train हनुमान गढ़ी का भी दौरा राष्ट्रपति ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया और पूजा-अर्चना की. हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति को गुलाबी रंग की पगड़ी भेंट की गई.इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. शहर में लोग अपने घरों की छतों पर राष्ट्रपति की झलक पाने के लिए खड़े देखे गए. — ANI UP (@ANINewsUP)More Related News