
अयलान: निक्कर पहने, रेडियो सुनते एलियन की मजेदार कहानी, टीजर से ही शानदार दिख रही है शिवा कार्तिकेयन की फिल्म
AajTak
तमिल सिनेमा के स्टार शिवा कार्तिकेयन अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'अयलान' से धमाका करने को तैयार हैं. तमिल और हिंदी समेत 5 भाषाओं में आ रही उनकी इस साइंस फिक्शन फिल्म में एलियन की कहानी है, जिसे देखकर आपको 'कोई मिल गया' का जादू याद आने लगेगा. फिल्म का टीजर आ गया है और इसके विजुअल्स बेहतरीन नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन की 'कोई मिल गया' आज भी फैन्स की फेवरेट फिल्म है. इस फिल्म की कहानी में आया एलियन अपने आप में एक यादगार किरदार था. ऋतिक के कैरेक्टर के साथ जादू की बॉन्डिंग वाले इमोशनल मोमेंट आज भी लोगों को इमोशनल कर देते हैं. अब तमिल इंडस्ट्री से एक फिल्म आ रही है जिसमें एलियन धरती पर आएगा. तमिल इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार शिवा कार्तिकेयन के लीड रोल वाली इस फिल्म का नाम है 'अयलान'. तमिल के शब्द अयलान का मतलब होता है एलियन.
'अयलान' का टीजर आ गया है. फिल्म के बारे में आ रहीं अपडेट्स ही बता रही थीं कि ये एक बहुत एक्साइटिंग प्रोजेक्ट होने वाला है. और 'अयलान' का टीजर देखने के बाद ही आपका मन जल्दी से फिल्म देख डालने का करने लगेगा. टीजर से फिल्म की जो झलक मिल रही है वो शानदार है. ये नया एलियन जितना मजेदार है, उतना पावरफुल भी. और अपने इंसानी दोस्तों के साथ इसकी दोस्ती देखने लायक है. फिल्म के विजुअल्स भी बहुत दमदार हैं.
मजेदार साइंस फिक्शन कहानी है 'अयलान' फिल्म का टीजर एक खास पावर सोर्स से शुरू होता है. डायनासोर के अंडों जैसा लगने वाला ये पावर सोर्स धरती पर ही है. टीजर में आगे शरद केलकर का किरदार एक एडवांस रोबोट के साथ दिखता है. ये सीक्वेंस ऐसा नजर आता है कि शरद फिल्म में नेगेटिव रोल कर रहे हैं. शायद उनका किरदार एडवांस तकनीक की मदद से अपने गलत इरादों को अंजाम देना चाहता है. 'अयलान' के टीजर में बहुत कुछ है जो एक सॉलिड साइंस-फिक्शन फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाता है.
एलियन सभ्यता, स्पेस शिप, तमाम तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी और सुपर पावर वाले लोग इस टीजर में नजर आते हैं. और इसी बीच एक स्पेसशिप से फिल्म का एलियन 'अयलान' नजर आता है. एलियन वाले सीन्स देखकर ही नजर आता है कि फिल्म का VFX बहुत बेहतरीन है. 'अयलान' के विजुअल्स एक ऐसा संसार तैयार कर रहे हैं, जिसमें दर्शकों को खो जाने का मन करेगा. कहानी में एलियन एकदम लाइव जीव लगता है और उसके चेहरे के बदलने एक्सप्रेशन बहुत कमाल लगते हैं.
टीजर देखकर ऐसा लगता है कि पावर सोर्स से अलग-अलग टेक्नोलॉजी बना रहे साइंटिस्ट के एक्स्परिमेंट में कोई सिग्नल स्पेस में चला जाता है, जिससे अयलान के ग्रह के लोग धरती पर आते हैं. टीजर से ऐसा लगता है कि अयलान और उसके लोगों को, फिल्म में नजर आ रहे वैज्ञानिकों ने कब्जे में कर लिया है, लेकिन शिवा कार्तिकेयन का किरदार अयलान को छुड़ाने में कामयाब हो जाता है और अपने साथ ले आता है. अब अयलान का मिशन अपने ग्रह पर लौटना या अपने साथियों को मदद के लिए बुलाना है. लेकिन ये एलियन किसी भी तरह से मानवों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, बल्कि उनका अच्छा दोस्त बन जाता है.
मजेदार कॉमेडी भी लेकर आएगी कहानी 'अयलान' के टीजर में कार्तिकेयन और उसके दोस्तों के साथ एलियन की दोस्ती बहुत मजेदार नजर आ रही है. एक जगह जहां एलियन वेस्ट और निक्कर पहने इन सभी के साथ डांस कर रहा है, वहीं टीजर के एंड में एक मजेदार कॉमिक सीन है. इस सीन से ये भी पता चलता है कि शिवा कार्तिकेयन और उसके दोस्तों के साथ रह रहा ये एलियन चाय भी बनाने लगा है! निक्कर और लाल वेस्ट पहने, रेडियो पर गाना सुनते इस एलियन का देसी अंदाज हद से ज्यादा कूल है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.