अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने PM मोदी से फोन पर की बात, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा
Zee News
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि अमेरिका ने भारत के साथ वैक्सीन साझा करने का वादा किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका की नायब सदर कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अब से कुछ देर पहले वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बात की. इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच टीका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए जारी किशिशों और कोविड-19 के बाद सेहत और इकोनॉमी के सेक्टर की रिकवरी में योगदान देने की दोनों मुल्कों की साझीदारी के इम्कानात पर चर्चे किए गए. पीएम मोदी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. We also discussed ongoing efforts to further strengthen India-US vaccine cooperation, and the potential of our partnership to contribute to post-Covid global health and economic recovery. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'कुछ देर पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की. दुनिया के साथ वैक्सीन साझा करने की अमेरिकी पॉलिसी के तहत भारत को भी वैक्सीन सप्लाई करने का भरोसा दिलाना काबिले तारीफ है. अमेरिकी सरकार, वहां के कारोबारों और भारतीय मूल के लोगों से मिली हिमायत और साथ के लिए भी मैंने उन्हें शुक्रिया कहा.' — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?