अमेरिका: रेतीले समुद्र तट पर टहलते हुए लड़खड़ाए राष्ट्रपति बाइडेन, पत्नी ने गिरने से बचाया
AajTak
सोशल मीडिया पर रूढ़िवादी चैनलों ने फुटेज को व्यापक रूप से शेयर किया, जिससे राष्ट्रपति की शारीरिक फिटनेस के बारे में चर्चा फिर से शुरू हो गई. बाइडेन की उम्र और मानसिक तीक्ष्णता को लेकर चर्चा उस समय जांच तेज हो गई थी, जब उन्होंने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कई बार मौखिक रूप से गलतियां कीं और कैमरे पर भ्रमित दिखाई दिए.
डेलावेयर में अपने घर के पास फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ रविवार को समुद्र तट पर टहलते समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कई बार लड़खड़ाए. यह बात एक वायरल वीडियो में सामने आई है. दरअसल, वीडियो में 81 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति को रेत पर अपना संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करते देखा गया. इतना ही नहीं, एक समय ऐसा भी आया जब जिल बाइडेन ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्थिर किया.
पत्रकारों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बाइडेन के रेतीले इलाके में आगे बढ़ने और गिरने से बाल-बाल बचने पर उनकी सांसें फूली हुई और हंसी की आवाजें सुनाई दे रही थीं.
सोशल मीडिया पर रूढ़िवादी चैनलों ने फुटेज को व्यापक रूप से शेयर किया, जिससे राष्ट्रपति की शारीरिक फिटनेस के बारे में चर्चा फिर से शुरू हो गई. बाइडेन की उम्र और मानसिक तीक्ष्णता को लेकर चर्चा उस समय जांच तेज हो गई थी, जब उन्होंने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान कई बार मौखिक रूप से गलतियां कीं और कैमरे पर भ्रमित दिखाई दिए.
रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (RNC) के मीडिया प्लेटफॉर्म, RNC रिसर्च ने X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था: "बाइडेन वर्तमान में डेलावेयर में अपने समुद्र तट के घर में रेत से जूझ रहे हैं. (रेत जीत रही है)."
वहीं दक्षिणपंथी पॉडकास्ट होस्ट बेनी जॉनसन ने भी वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, "जो बाइडेन के नवीनतम प्रतिद्वंद्वी: सैंड (रेत)."
बता दें कि जुलाई में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तिखी डिबेट के बाद बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसी महीने हुए चुनाव में ट्रंप का सामना करने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना उम्मीदवार नामित किया था. इस चुनाव में ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है. इसके बाद बाइडेन ने उन्हें बधाई दी और उन्हें व्हाइट हाउस में मीटिंग के लिए आमंत्रित किया.
दक्षिण अमेरिकी देश चिली वैसे तो ईसाई-बहुल देश रहा है, लेकिन अब वहां एक विवादास्पद धार्मिक मान्यता तेजी से फैल रही है. Temple of Satan नाम का धार्मिक संगठन चिली सरकार से आधिकारिक मान्यता चाह रहा है. टेंपल ऑफ सैटन के मानने वाले काली मोमबत्तियां जलाते और कई ऐसी रस्में करते हैं जो मौजूदा धर्मों से अलग हैं. कुछ सालों पहले अमेरिका में भी सैटानिक टेंपल पर विवाद हुआ था. आइए जानते हैं क्या है ये नया धर्म और इसपर क्यों है विवाद?
प्रॉसिक्यूटर्स ने रविवार को मर्चन को ईमेल के माध्यम से इस कार्यवाही को टालने का अनुरोध किया था, जिसमें ट्रंप की 5 नवंबर को हुई राष्ट्रपति चुनावी जीत और जनवरी 2025 में उनके शपथ ग्रहण का हवाला दिया गया था. प्रॉसिक्यूटर्स ने इसे 'अभूतपूर्व परिस्थितियां' बताया. जवाब में, जज मर्चन ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और मामले की सभी कार्यवाही 19 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.