अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार की संदिग्ध मौत, घर में मिली पति-पत्नी और मासूम बच्चों की लाशें
AajTak
प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 43 वर्षीय तेज प्रताप सिंह और 42 वर्षीय सोनल परिहार अपने 10 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटे के साथ प्लेन्सबोरो में रहते थे. वे चारों बुधवार की शाम 4:30 बजे के बाद घर के भीतर मृत अवस्था में पाए गए.
अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में एक भारतीय मूल का परिवार संदिग्ध हालत में मृत पाया गया. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल थे. इस मामले में पुलिस मर्डर एंगल से जांच कर रही है. प्लेन्सबोरो पुलिस ने इस घटना के बारे में गुरुवार को जानकारी दी.
प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 43 वर्षीय तेज प्रताप सिंह और 42 वर्षीय सोनल परिहार अपने 10 वर्षीय बेटे और 6 वर्षीय बेटे के साथ बुधवार की शाम 4:30 बजे के बाद प्लेन्सबोरो में अपने घर के भीतर मृत अवस्था में पाए गए. मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और प्लेन्सबोरो पुलिस के प्रमुख इमोन ब्लैंचर्ड ने गुरुवार को बताया कि वर्तमान में इस सामूहिक हत्याकांड की जांच चल रही है.
4 अक्टूबर की शाम को 911 कॉल के जरिए अधिकारियों को प्लेन्सबोरो में एक घर में जांच किए जाने संबंधी कॉल मिली थी. इसके बाद जब वे लोग वहां पहुंचे तो प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग को घर में चार लोग मृत हालत में मिले. अधिकारियों ने कहा, ''इस संगीन मामले की जांच जारी है और लाशों का पोस्टमार्टम कराया गया है.'' उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि इस मामले जनता को कोई खतरा नहीं है.
इसके बाद इलाके के लोगों से इस संबंध में कोई भी जानकारी या सीसीटीवी निगरानी फुटेज मिलने पर प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग को कॉल करने के लिए कहा गया है. मेयर पीटर कैंटू और सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक चीफ इमोन ब्लैंचर्ड ने अपने एक साझा बयान में कहा कि हम सभी इस दुखद घटना से दुखी हैं. हमारे समुदाय में जो हुआ वह समझ से परे है."
इस वक्त जांच को पूरा करने के लिए प्लेन्सबोरो पुलिस अधिकारी अपने कानून प्रवर्तन सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ब्लैंचर्ड ने कहा, "कृपया आश्वस्त रहें कि यह एक अलग घटना है और इस घटना से दूसरे लोगों को सुरक्षा की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है."
न्यूज 12 न्यू जर्सी के फुटेज से पता चलता है कि गुरुवार की सुबह तक, टाइटस लेन स्थित परिवार के घर के लॉन के चारों ओर अभी भी क्राइम सीन पर टेप लगा हुआ था. मृतक परिवार के रिश्तेदारों ने सीबीएस न्यूज़ को बताया कि वे परिवार की मौत से सदमे में थे, और कहा कि तेज प्रताप सिंह और सोनल परिहार एक खुशहाल कपल लगते थे. सिंह अपनी कम्यनिटि में भी एक्टिव थे.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.