अमेरिका में अपराधियों को क्षमादान! कैसे राष्ट्रपति को मिली शक्ति बन गई है एजेंडा पूरा करने का पर्याय
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच वैचारिक मतभेदों के बावजूद, एक परेशान करने वाली समानता नजर आती है. दोनों नेताओं ने क्षमा शक्ति का उपयोग ऐसे तरीकों से किया है, जो स्वार्थी और राजनीति से प्रेरित नजर आते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति को मिलने वाली क्षमादान शक्ति सुर्खियों में बनी हुई है. राष्ट्रपति से मिलने वाली क्षमा अमेरिकी संविधान के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को दी गई सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है. प्राचीन ग्रीस, रोम और अंग्रेजी राजशाही तक फैले इतिहास में इस अधिकार की कल्पना अमेरिका की स्थापना में शामिल लोगों ने सार्वजनिक कल्याण के रूप में की थी. क्षमादान के कट्टर समर्थक अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने इसे सरकार की संकटों से उबरने और न्याय सुनिश्चित करने की क्षमता के लिए जरूरी माना.
इसके बाद भी मौजूदा वक्त में राष्ट्रपति की क्षमा का उपयोग तेजी से व्यक्तिगत और राजनीतिक एजेंडों का पर्याय बन गया है, जो एक ऐसे देश की न्याय प्रणाली में स्पष्ट खामियों को उजागर करता है, जो खुद को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र होने पर गर्व करता है. इसके मूल में, राष्ट्रपति क्षमादान राष्ट्रपति को संघीय अपराधों के लिए जांच के दायरे में आए, आरोपी या दोषी व्यक्तियों को क्षमा करने की क्षमता ताकत देता है. यह करीब पूर्ण अधिकार विशेष रूप से निगरानी से अछूता है- न तो कांग्रेस और न ही न्यायपालिका इसकी समीक्षा कर सकती है या इसे पलट सकती है.
हालांकि, संयम की इस कमी ने पावर को ऐसे तरीकों से इस्तेमाल करने की छूट दी है, जो आलोचना को आमंत्रित करते हैं और जनता के विश्वास को कम करते हैं.
ट्रंप और बाइडेन में समानता!
डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच वैचारिक मतभेदों के बावजूद, एक परेशान करने वाली समानता नजर आती है. दोनों नेताओं ने क्षमा शक्ति का उपयोग ऐसे तरीकों से किया है, जो स्वार्थी और राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी हफ्तों में कई क्षमा और दंड में छूट दी.
जिन लोगों को क्षमा मिली उनमें डॉ. एंथनी फौसी और जनरल मार्क मिली जैसे प्रमुख व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें आने वाले ट्रंप प्रशासन के तहत राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया था. इसके अलावा, बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर बाइडेन सहित परिवार के सदस्यों को माफी दिए जाने से भाई-भतीजावाद और कार्यकारी क्षमादान के दुरुपयोग के आरोप लगे.
इजरायल के आर्मी चीफ हलेवी ने 7 अक्टूबर के हमले की जिम्मेदारी ली और 6 मार्च को इस्तीफा देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू पहले हमले की जांच के पक्ष में थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि हमले की जिम्मेदारी तय करने वाली जांच के वह पक्ष में नहीं हैं. इस बीच इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम के साथ बंदियों की अदला-बदली जारी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शपथ लेने के बाद पुतिन को रूस-यूक्रने युद्ध रोकने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने युद्ध नहीं रोका तो रूस बर्बाद हो जाएगा. इसलिए भलाई इसी में है कि वो हथियार डाल दें. हालांकि, ट्रंप की इन धमकियों का असर रूस पर होता नहीं दिख रहा है. जिससे पता चल रहा है कि उनके पास जंग रुकवाने का कोई पुख्ता प्लान नहीं है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई कूटनीति पर विशेष रिपोर्ट. पहले अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच संतुलन बनाता था, अब ट्रंप भारत-चीन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रण, फोन पर पॉजिटिव बातचीत और पहले 100 दिनों में चीन यात्रा की योजना. ट्रंप की इस रणनीति का भारत पर क्या होगा असर? क्या अमेरिका अपने राष्ट्रीय हितों से समझौता करेगा? विस्तृत विश्लेषण.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, भारत-अमेरिका संबंधों में नए युग की शुरुआत की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मजबूत मित्रता, जिसे 'नमस्ते ट्रंप' और 'हाउडी मोदी' जैसे कार्यक्रमों में देखा गया, फिर से चर्चा में है. . दोनों नेताओं की यह केमिस्ट्री भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. VIDEO
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने पनामा नहर को वापस लेने की बात कही और चीन को चेतावनी दी. साथ ही, मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर 'अमेरिका की खाड़ी' करने की घोषणा की. ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताया और ग्रीनलैंड खरीदने की इच्छा जताई. इन बयानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़े होने की संभावना है. ट्रंप की इन नीतियों पर अमेरिका में भी मतभेद दिख रहे हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगा दी, और सेना को आदेश दिया कि वो अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर कड़ी नजर रखे. ये देश का सबसे पोरस या यूं कहें कि नाजुक हिस्सा है, जहां से भारी घुसपैठ होती रही. ट्रंप ने अपने पहले टर्म में इस सीमा पर विशालकाय दीवार भी बनवानी शुरू की थी, जो कई वजहों से अधूरी छूट गई.
ट्रंप की नई पारी को लेकर भारत समेत दुनिया भर में उत्सुकता है. ट्रंप अपनी नीतियां 'अमेरिका फर्स्ट'की पॉलिसी से प्रेरित बताते हैं. सवाल है कि 'अमेरिका फर्स्ट' की पॉलिसी में ट्रंप दूसरे देशों के हितों को कितना समावेश कर पाएंगे. भारत की भी चिंता यही है. ट्रंप अपने प्रचार के दौरान भारत पर टैरिफ बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं. इस लिहाज से ट्रंप प्रशासन से सामंजस्य बनाना भारत नीति-निर्धारकों के लिए चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालते ही कई बड़े एलान किए. इन्हीं में से एक बेहद विवादित आदेश थर्ड जेंडर की मान्यता रद्द करना है. बकौल ट्रंप, अब से यूएस में सिर्फ दो जेंडर होंगे- मेल और फीमेल. ट्रंप ने तो एग्जीक्यूटिव ऑर्डर दे दिया, लेकिन इसके बाद खुद को ट्रांसजेंडर कहने वाली आबादी का क्या होगा?