
अमेरिका में अपराधियों को क्षमादान! कैसे राष्ट्रपति को मिली शक्ति बन गई है एजेंडा पूरा करने का पर्याय
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच वैचारिक मतभेदों के बावजूद, एक परेशान करने वाली समानता नजर आती है. दोनों नेताओं ने क्षमा शक्ति का उपयोग ऐसे तरीकों से किया है, जो स्वार्थी और राजनीति से प्रेरित नजर आते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति को मिलने वाली क्षमादान शक्ति सुर्खियों में बनी हुई है. राष्ट्रपति से मिलने वाली क्षमा अमेरिकी संविधान के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को दी गई सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है. प्राचीन ग्रीस, रोम और अंग्रेजी राजशाही तक फैले इतिहास में इस अधिकार की कल्पना अमेरिका की स्थापना में शामिल लोगों ने सार्वजनिक कल्याण के रूप में की थी. क्षमादान के कट्टर समर्थक अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने इसे सरकार की संकटों से उबरने और न्याय सुनिश्चित करने की क्षमता के लिए जरूरी माना.
इसके बाद भी मौजूदा वक्त में राष्ट्रपति की क्षमा का उपयोग तेजी से व्यक्तिगत और राजनीतिक एजेंडों का पर्याय बन गया है, जो एक ऐसे देश की न्याय प्रणाली में स्पष्ट खामियों को उजागर करता है, जो खुद को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र होने पर गर्व करता है. इसके मूल में, राष्ट्रपति क्षमादान राष्ट्रपति को संघीय अपराधों के लिए जांच के दायरे में आए, आरोपी या दोषी व्यक्तियों को क्षमा करने की क्षमता ताकत देता है. यह करीब पूर्ण अधिकार विशेष रूप से निगरानी से अछूता है- न तो कांग्रेस और न ही न्यायपालिका इसकी समीक्षा कर सकती है या इसे पलट सकती है.
हालांकि, संयम की इस कमी ने पावर को ऐसे तरीकों से इस्तेमाल करने की छूट दी है, जो आलोचना को आमंत्रित करते हैं और जनता के विश्वास को कम करते हैं.
ट्रंप और बाइडेन में समानता!
डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच वैचारिक मतभेदों के बावजूद, एक परेशान करने वाली समानता नजर आती है. दोनों नेताओं ने क्षमा शक्ति का उपयोग ऐसे तरीकों से किया है, जो स्वार्थी और राजनीति से प्रेरित प्रतीत होते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी हफ्तों में कई क्षमा और दंड में छूट दी.
जिन लोगों को क्षमा मिली उनमें डॉ. एंथनी फौसी और जनरल मार्क मिली जैसे प्रमुख व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें आने वाले ट्रंप प्रशासन के तहत राजनीतिक रूप से प्रेरित मुकदमों से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया था. इसके अलावा, बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर बाइडेन सहित परिवार के सदस्यों को माफी दिए जाने से भाई-भतीजावाद और कार्यकारी क्षमादान के दुरुपयोग के आरोप लगे.

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों घायल हैं. 19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है.

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.