![अमृता राव के डायलॉग जल लीजिए पर वायरल हुए मीम्स, एक्ट्रेस ने दिया फनी रिएक्शन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202105/amrita-sixteen_nine_0.jpg)
अमृता राव के डायलॉग जल लीजिए पर वायरल हुए मीम्स, एक्ट्रेस ने दिया फनी रिएक्शन
AajTak
एक डायलॉग इन दिनों सुपरहिट फिल्म विवाह का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर ढेर सारे मीम्स भी बन रहे हैं. ये डायलॉग विवाह फिल्म में एक्ट्रेस अमृता राव ने बोला था. डायलॉग था- 'जल ले लीजिए.' अब मौजूदा कोरोना काल में ये डायलॉग कई सारे वर्क फ्रॉम होम और लॉकडाउन रिफ्रेंस के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में वायरल हो रहा है.
ये जमाना सोशल मीडिया का है और आज किसी भी चीज के पॉपुलर होने का आकलन उसके वायरल होने से किया जाता है. और सोशल मीडिया के इस जमाने में वायरल तो कुछ भी हो सकता है. कोई सीन, कोई फोटो, कोई परफॉर्मेंस या फिर कोई डायलॉग. ऐसा ही एक डायलॉग इन दिनों सुपरहिट फिल्म विवाह का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर ढेर सारे मीम्स भी बन रहे हैं. ये डायलॉग विवाह फिल्म में एक्ट्रेस अमृता राव ने बोला था. डायलॉग था- 'जल लीजिए.' अब मौजूदा कोरोना काल में ये डायलॉग कई सारे वर्क फ्रॉम होम और लॉकडाउन रिफ्रेंस के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में वायरल हो रहा है. मजे की बात ये है कि इस पर खुद अमृता राव ने भी एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. JAL LENGE ❓ ...#jallijiyememes #VIVAH #rajshriproductions pic.twitter.com/DRz8lchtzP Ap le lijiye maam ☺ pic.twitter.com/WYCpNEKHpt After throwing bucket of water Amrita be like pic.twitter.com/DZjNqscaz9 Apne ghar se 🙂 Ye lijiye jal lijiye ... Thak gaye honge aap team meeting me Am I audible ? Am I audible? bolte bolte.... pic.twitter.com/qi0vM0l6Ip When newly married mam starts yawning in first period Boys be like: pic.twitter.com/WtRvbF5P91 बने ढेर सारे फनी मीम्सMore Related News