अमिताभ से अपनी गाड़ी में धक्का लगवाते थे शत्रुघ्न सिन्हा, बिग बी बोले- टूटी फूटी थी गाड़ी
AajTak
एक शो में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा साथ पहुंचे थे. यहां अमिताभ ने शत्रुघ्न के वक्त पर न आने और कैजुअल एटीट्यूड को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि न सिर्फ शत्रुघ्न फिल्म के सेट पर लेट आते थे, बल्कि उनसे अपनी गाड़ी को धक्का भी लगवाया करते थे.
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा, बीते जमाने में सुपरस्टार हुआ करते थे. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसमें 'दोस्त', 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' और 'शान' शामिल हैं. दोनों ही एक्टर काफी अच्छी दोस्ती और बॉन्ड शेयर करते हैं. हालांकि दोनों का काम करने का तरीका एकदम अलग है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया कि न सिर्फ शत्रुघ्न फिल्म के सेट पर लेट आते थे, बल्कि उनसे अपनी गाड़ी को धक्का भी लगवाया करते थे.
अमिताभ ने याद किए बीते दिन
साजिद खान और रितेश देशमुख के शो 'यारों की बारात' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा साथ पहुंचे थे. यहां अमिताभ ने शत्रुघ्न के वक्त पर न आने और कैजुअल एटीट्यूड को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'इनमें कई खास क्वालिटी हैं. जो मैं अभी भी बता सकता हूं. सभी को पता है कि इन्हें हर जगह देर से पहुंचने की आदत है. आज ये मुझसे आधा घंटा पहले पहुंच गए.' बिग बी की ये बात सुनकर शत्रुघ्न हंस पड़े थे और उन्होंने कहा था, 'जिंदगी में पहली बार मैं इनसे पहले पहुंच गया हूं.'
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उस वक्त को याद किया जब वो फिल्म 'शान' और 'नसीब' दोनों की शूटिंग शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'हम उन दिनों में शिफ्ट में काम करते थे. तो सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक फिल्म शान की शिफ्ट होती थी और दोपहर 2 से रात 10 बजे तक नसीब की. शान की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और नसीब की शूटिंग चांदीवली स्टूडियोज में चल रही थी, जिसमें एक घूमने वाला थिएटर था. मैं फिल्म की शूटिंग के लिए 7 बजे पहुंचता था और ये 11-12 बजे आते थे. और 2 बजे पैकअप के बाद हम दूसरे शूट के लिए निकलते थे.'
बिग बी ने आगे कहा, 'हम कहते थे चलो अब दूसरी शूटिंग में जाना है, ये कहते थे हां चलो चलते हैं. मैं निकल गया 2 बजे चांदीवली स्टूडियो के लिए, ये महाशय पहुंच रहे 6 बजे. एक ही जगह से दूसरी जगह जाना है, कहां गायब हो जाते थे.'
शत्रुघ्न लगवाते थे अमिताभ से धक्का
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें घर पर हुए हमले में चोटें आई थीं. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने घर सदगुरु अपार्टमेंट पहुंच गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 2-3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. फिलहाल सैफ अपने घर में ही आराम करेंगे. पुलिस जांच अभी जारी है और सैफ का बयान भी दर्ज किया जाना बाकी है.