अमिताभ-शाहरुख खान की दिवाली पार्टी हुई कैंसिल! अक्षय का प्लान है कुछ ऐसा
AajTak
हर साल बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पर धूमधाम से जश्न मनाते हैं. करण जौहर, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, ग्रैंड लेवल पर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं. इसमें इंडस्ट्री के लगभग सभी लोग शामिल भी होते हैं. लेकिन इस बारी खबर आ रही है कि तीनों में से कोई भी दिवाली पार्टी नहीं करने वाला है.
बॉलीवुड हर साल धूमधाम से दिवाली पार्टी मनाता है. खान्स और बच्चन के यहां तो इस त्योहार का सेलिब्रेशन बड़े पैमाने पर होता दिखता है, लेकिन इस बारी कुछ चीजें अलग हैं. खबरें हैं कि इस बार बच्चन परिवार और शाहरुख खान के यहां दिवाली पार्टी नहीं होगी. कोरोना वायरस के चलते उन्होंने इसे न मनाने का सोचा है. वहीं, दूसरी ओर अक्षय कुमार अपने घर पर छोटी सी दिवाली पार्टी जरूर रखने वाले हैं.
नहीं होगी खान और बच्चन्स के घर में दिवाली पार्टी दिवाली पर सबसे पॉपुलर पार्टीज शाहरुख खान और बच्चन परिवार ही ऑर्गेनाइज करता है. करण जौहर भी इस लिस्ट में शामिल रहते हैं, लेकिन इस बारी इन्होंने भी काफी कम लोगों के साथ दिवाली मनाने का मन बनाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर के घर पर काम चल रहा है. रेनोवेशन की वजह से करण जौहर घर पर इस बारी दिवाली पार्टी नहीं रखेंगे.
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी और मनीष मल्होत्रा दिवाली पर धमाकेदार पार्टी रखने का प्लान कर रहे हैं. अक्षय कुमार के घर पर करीब 20 लोग इकट्ठा होंगे और दिवाली पार्टी एन्जॉय करेंगे. साथ ही प्रोड्यूसर रमेश तौरानी स्पेशल दिवाली बैश अपने घर पर रखने वाले हैं. इसमें कटरीना कैफ, विक्की कौशल, सलमान खान और रणबीर कपूर समेत कई ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स इसमें शामिल होने वाले हैं.
हाल ही में आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने बड़े लेवल पर दिवाली पार्टी रखी थी. इसमें कार्तिक आर्यन से लेकर, तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, नुसरत भरूचा, अली फजल-ऋचा चड्ढा, राजकुमार राव, करण जौहर और अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. ताहिरा कश्यप ने अपने घर की डेकोरेशन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें फूलों से पूरे घर को सजाया हुआ था. सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी के कई वीडियोज भी सामने आए थे. पार्टी में सभी ने मिलकर ढेर सारे गेम्स खेले थे. डांस किया था. साथ ही अच्छा खाना भी उन्हें परोसा गया था. सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया था.
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में इनकी फिल्म 'डॉक्टर जी' रिलीज हुई है. फिल्म वैसे तो काफी एंटरटेनिंग बता रहे हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. फिल्म में शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आए हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.