![अमिताभ बच्चन ने Virat Kohli से की अपने इंस्टा फॉलोअर्स की तुलना, बताया किस बात का है दुख](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202112/collage-thumb-old_4-sixteen_nine.jpg)
अमिताभ बच्चन ने Virat Kohli से की अपने इंस्टा फॉलोअर्स की तुलना, बताया किस बात का है दुख
AajTak
अमिताभ बच्चन को क्रिकेट देखना काफी पसंद है. मैच के दौरान वो अकसर टीम इंडिया और विराट कोहली को चीयर करते भी दिखते हैं. शायद यही वजह है कि अपनी नई पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली का जिक्र किया है. बात ऐसी है कि अमिताभ बच्चन ने Tuxedo में अपनी एक नई फोटो शेयर की है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं. कई बार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख कर एहसास होता है कि अब वो इन सब चीजों में प्रो बन चुके हैं. बिग बी कभी अपनी कविताओं से दिल छू लेते हैं, तो कभी कुछ ऐसा लिखते हैं जिसे पढ़ कर उनके चाहने वालों का दिन बन जाता है. यही नहीं, अगर वो धोखे से पोस्ट में कुछ गलत लिख दें, तो उसे सही भी करते हैं. इतना सब करने के बाजवूद बिग बी के अब तक इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन फॉलोअर्स ही हो पाये हैं, जिसका उन्हें थोड़ा दुख भी है. इसलिये उन्होंने नई पोस्ट में अपने फॉलोअर्स की तुलना क्रिकेटर विराट कोहली के फॉलोअर्स से की है. बिग बी V/s विराट कोहली अमिताभ बच्चन को क्रिकेट देखना काफी पसंद है. मैच के दौरान वो अकसर टीम इंडिया और विराट कोहली को चीयर करते भी दिखते हैं. शायद यही वजह है कि अपनी नई पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली का जिक्र किया है. बात ऐसी है कि अमिताभ बच्चन ने Tuxedo में अपनी एक नई फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि उनके फॉलोअर्स क्रिकेटर विराट कोहली से कितने कम हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...