अमिताभ बच्चन दिन भर में फूंक डालते थे 200 सिगरेट, पी लेते थे हाथ आई हर शराब, इस वजह से छोड़ दिया सब
AajTak
अमिताभ बच्चन आज किसी भी तरह का नशा नहीं करते. शराब को हाथ भी नहीं लगाते. सिगरेट की तरफ देखते भी नहीं. मगर ऐसा हमेशा नहीं था. एक वक्त था जब वो इतनी सिगरेट पीते थे कि आंकड़ा सुनने वालों को यकीन न हो. वो नॉन वेज भी खूब खाते थे. मगर एक दिन उन्होंने सारी आदतें बदल लीं.
हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज किसी भी तरह का नशा नहीं करते. शराब को हाथ भी नहीं लगाते. सिगरेट की तरफ देखते भी नहीं. मगर ऐसा हमेशा नहीं था. एक वक्त था जब वो इतनी सिगरेट पीते थे कि आंकड़ा सुनने वालों को यकीन न हो.
शराब के लिए उनका प्रेम जब पीक पर था, तो वो हाथ लगने वाली हर शराब पी लेते थे. और उन्हें नॉन-वेज खाने से भी कोई परहेज नहीं था. मगर फिर सब बदल गया. 1980 में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने कैसे ये सारी आदतें बदल दीं. उन्होंने कहा था किये सब छोड़ने की वजह उनका धार्मिक होना नहीं था.
जब दिन भर में 200 सिगरेट पी गए अमिताभ अपने पुराने इंटरव्यू में अमिताभ इस बारे में बात कर रहे थे कि उन्हें विदेशों में शूट के दौरान वेजिटेरियन खाना खोजने में बहुत मुश्किल होती थी. उन्होंने बताया था कि उनकी मां तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन भी मीट खाती थीं इसलिए उन्हें कभी इस बात को लेकर कोई हिचक नहीं रही.
अमिताभ ने बताया, 'मैं स्मोक नहीं करता, शराब नहीं पीता या मीट नहीं खाता. हमारे परिवार में मेरे पिता वेजिटेरियन थे और मां नहीं थीं. इसी तरह, जया मीट खाती हैं और मैं नहीं.' इसके बाद अमिताभ ने बताया कि वो हमेशा से ऐसे नहीं थे. उन्होंने बताया, 'मैं मीट खाया करता था- बल्कि मैं शराब भी पीता था और स्मोकिंग भी करता था मगर मैंने अब सब छोड़ दिया है. कलकत्ता में मैं एक दिन में 200 सिगरेट पीता था- जी हां, ये सच बात है, 200! लेकन फिर बॉम्बे आने के बाद मैंने सब छोड़ दिया. मैं शराब भी पीता था- कुछ भी, हम वो सब पी लेते थे जो हमारे हाथ लग जाता था. लेकिन कुछ साल पहले मैंने तय किया कि मुझे ये सब नहीं करना है. मेरी आदतों की वजह से मुझे कोई समस्या नहीं होती थी सिवाय तब, जब मैं विदेश में शूटिंग कर रहा होता था. तब वेजिटेरियन खाना खोजना मुश्किल हो जाता है.'
'एंग्री यंग मैन' इमेज को स्क्रीन पर आइकॉनिक बना देने वाले अमिताभ ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि वो अहिंसक हैं. हालांकि, उन्होंने माना कि जवानी के दिनों में वो कई बार भड़क जाया करते थे. अमिताभ ने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि मैं खुद हिंसक हूं. ना ही मैं जल्दी भड़कता हूं. कॉलेज के दिनों में ऑफकोर्स मैंने कुछ लड़ाईयां की हैं लेकिन बस उतनी ही हैं. स्क्रीन की हिंसा बहुत अनरियल होती है. ये फैंटास्टिक लगने के लिए होती है और लोग इसे स्वीकार भी इसी तरह करते हैं.'
अमिताभ को लेकर ये थी उनके ससुर की राय जया बच्चन के पिता, अपने दौर के जानेमाने जर्नलिस्ट तरुण कुमार भादुड़ी ने इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के एक आर्टिकल में, 1989 में लिखा था कि उन्हें अमिताभ कैसे लगते हैं. उन्होंने डिटेल में इस बात पर चर्चा की कि क्या अमिताभ स्पेनिश लिटरेचर के आइकॉनिक अय्याश किरदार, डॉन युआन की तरह हैं? तरुण ने लिखा, 'फैक्ट ये है कि बिल्कुल इससे उल्टे हैं. अमित (अमिताभ) रियल लाइफ में एक इंट्रोवर्ट हैं. वो तभी बोलते हैं जब जरूरत होती है. उनमें गैर जरूरी उत्साह भी नहीं है.'
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.