अमिताभ बच्चन का बेटा हूं, सुनकर डायरेक्टर्स प्यार से मिलते लेकिन फिल्म नहीं देते, बोले अभिषेक बच्चन
AajTak
अभिषेक बच्चन के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना कभी आसान नहीं रहा. उन्हें हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन से कम्पेयर कर देखा जाता रहा है. इस वजह से उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है. इसका खुलासा खुद अभिषेक ने किया.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भले ही अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, लेकिन उनकी भी अपनी स्ट्रगलफुल जर्नी रही है. एक्टर ने हाल ही में अपनी मुश्किलों पर बात की है. अभिषेक ने बताया कि उन्हें बच्चन खानदान का होने की वजह से लोगों ने फिल्में नहीं दी. उन्होंने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई है. बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
अभिषेक मुश्किल भरी रही जर्नी
फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर काफी बातें होती हैं. अक्सर स्टार किड्स को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया जाता है. कहा जाता है कि उन्हें कोई स्ट्रगल नहीं करना पड़ता है. लेकिन अभिषेक बच्चन ने इस बात को सिरे नकार दिया है. एक्टर ने Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि उन्हें कोई साइन ही नहीं करना चाहता था, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. उन्हें अपने डेब्यू के लिए खुद इधर उधर बात करनी पड़ी थी, भटकना पड़ा था. उनका डेब्यू बहुत मुश्किल से हो पाया था. बल्कि एक स्क्रिप्ट को तो खुद पिता अमिताभ ने रिजेक्ट कर दिया था. अभिषेक को शुरू से अमिताभ से कम्पेयर किया जाता रहा है. इस वजह से एक्टर को बहुत कुछ सहना पड़ा है.
अभिषेक ने बताया कि फर्क नहीं पड़ता कितने डायरेक्टर्स से वो मिले हो, उन्हें सबने रिजेक्ट ही किया था. बड़े प्यार से मना करते हुए कहा गया था कि हम आपको देखने की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं उठा सकते. एक्टर बोले- वो मुझे लॉन्च नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं. मैं बड़े सारे डायरेक्टर्स से मिला था. सब मुझे बड़े ही प्यार से मना कर देते थे.
अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की रिफ्यूजी फिल्म से की थी. इसमें उनके साथ करीना कपूर भी थीं. इससे पहले अभिषेक ने फिल्म मेकर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग की थी. हाल ही में एक्टर की घूमर फिल्म रिलीज हुई थी. स्पोर्ट्स कोच के रोल में अभिषेक को खूब पसंद किया गया था. एक्टर जल्द ही हाउसफुल 5 में कॉमेडी करते दिखेंगे. इसके साथ ही गुलाब जामुन और डांसिंग डैड जैसी फिल्में भी उनके खाते में हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.