अमिताभ के Twitter से हटा ब्लू टिक, बोले- हाथ तो जोड़ लिये रहे, अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का?
AajTak
गुरुवार को ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए. फिल्म स्टार शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के ट्विटर अकाउंट से ब्लू बैज हट चुका है. अब अमिताभ का नया ट्वीट सामने आया है, जिसमें वे अपील करते हुए लिखते हैं- हाथ तो जोड़ लिये रहे हम. अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
20 अप्रैल को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए. इंडिया की कई बड़ी पर्सनैलिटीज के ट्विटर पर दिखने वाला टिक मार्क गायब हो गया. इसमें शाहरुख खान, विराट कोहली, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक के नाम शामिल हैं. इस पूरे मामले पर अब बिग बी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें बताया कि वे ट्विटर को पैसे दे चुके हैं.
अमिताभ ने जोड़े हाथ
ट्वीट में अमिताभ बच्चन लिखते हैं- ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हमI अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
फैंस ने लिए मजे
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ फैंस ने बिग बी को ब्लू टिक को लेकर ज्यादा परेशान न होने की सलाह दी है. यूजर ने लिखा- क्या कहे बच्चन साहब, एलॉन मस्क का क्या किया जाए. कुछ लोग हैं जो बिग बी को इंतजार करने को कह रहे हैं. वहीं किसी ने लिखा- सब्र का फल ब्लू टिक होता है. अमिताभ का ये सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस का दिल जीत रहा है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.