अमरिंदर सिंह आज पहुंच रहे हैं दिल्ली, पंजाब के राजनीति में हो सकता है कुछ बड़ा
Zee News
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज (28 सितंबर) दिल्ली पहुंच रहे हैं और इससे पहले उनके वफादार पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता (Congress Leaders) दिल्ली में इकट्ठा हो चुके हैं.
नई दिल्ली: पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) आज (28 सितंबर) दिल्ली पहुंच रहे हैं. अमरिंदर सिंह से पहले उनके वफादार पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता (Congress Leaders) दिल्ली में इकट्ठा हो चुके हैं. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि पंजाब के राजनीतिक (Punjab Politics) घटनाक्रम में कुछ बड़ा हो सकता है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अपने दिल्ली दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं. बता दें कि इसी महीने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे विवाद के बाद बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस ने इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था.