अब शशि थरूर ने उठाई इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने की मांग, मिस्त्री को लिखा पत्र
AajTak
कांग्रेस में जैसे जैसे अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने की मांग तेज होती जा रही है. शशि थरूर ने भी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है. इससे पहले मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और प्रद्युत बोरदोलोई भी यही मांग कर चुके हैं.
कांग्रेस में 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. इसी बीच चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करने की मांग जोर शोर से उठ रही है. पहले मनीष तिवारी ने 'फ्री और फेयर' चुनाव के लिए इलेक्टोरल रोल यानी मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की बात कही. अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने के लिए कहा है. इससे पहले असम से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने भी पत्र मिस्त्री को पत्र लिखकर यही मांग की थी. कांग्रेस में जैसे जैसे अध्यक्ष पद का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने की मांग तेज होती जा रही है. एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अब शशि थरूर ने भी मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है. शशि थरूर ने यह मांग ऐसे वक्त पर उठाई जब उनके अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम ने भी उठाई मांग
कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में नामांकन करने के 10 पीसीसी प्रस्तावकों का समर्थन होना चाहिए. सूत्रों के मुताबिक, नेताओं का कहना है कि इन प्रस्तावकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, नहीं तो इनका नाम लिस्ट में न होने पर नामांकन रद्द हो जाएगा.
इससे पहले बुधवार को मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और शशि थरूर ने चुनाव में पारदर्शिता के लिए इलेक्टोरल रोल सार्वजनिक करने की मांग की थी. शशि थरूर और मनीष तिवारी जी-23 नेताओं में शामिल रहे हैं, जो लगातार पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग कर रहे हैं. मनीष तिवारी ने कहा कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए कांग्रेस की वेबसाइट पर लिस्ट को जारी किया जाना चाहिए. मनीष तिवारी की मांग पर हां में हां मिलाते हुए थरूर ने कहा कि सभी को यह पता होना चाहिए कि कौन नॉमिनेट कर सकता है और कौन वोट डाल सकता है. थरूर ने कहा, निश्चित तौर पर यह जरूरी है कि इलेक्टोरल रोल पर पारदर्शिता हो. अगर मनीष की यही मांग है, तो मुझे लगता है कि ये ऐसा सिद्धांत है कि इससे हर कोई सहमत होगा. सभी को पता होना चाहिए कि कौन नामांकन कर सकता है और कौन मतदान कर सकता है. इसमें कुछ भी बुरा नहीं है.
कांग्रेस का क्या है कहना? कांग्रेस ने इस मांग को खारिज कर दिया है. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव पारदर्शी हैं और पूरी चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष है. उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के मुताबिक, इलेक्टोरल रोल को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. ये आंतरिक प्रक्रिया है. जो भी चुनाव लड़ रहा है, वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर से मतदाता सूची हासिल कर सकता है.
कब होगा अध्यक्ष पद का चुनाव?
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.