अब भारत के बारे में गलतफहमी फैलाने वालों की खैर नहीं, RSS ने बनाया ऐसा प्लान
Zee News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने विदेश और घरेलू स्तर पर देश के बारे में गलतफहमी फैलाने के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए योजना तैयार की है. आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने विदेश और घरेलू स्तर पर देश के बारे में गलतफहमी फैलाने के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए योजना तैयार की है. आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी.
शोधकर्ताओं-लेखकों के साथ सहयोग करेगा संघ आरएसएस ने देश के बारे में गलतफहमी फैलाने वालों का मुकाबला करने के लिए भारत का तथ्य-आधारित ‘वृहत आख्यान’ पेश करने के लिए शोधकर्ताओं, लेखकों और राय बनाने वालों के साथ सहयोग करने का फैसला किया है. संघ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की अहमदाबाद में हुई तीन दिवसीय बैठक में इस मुद्दे के साथ ही भारतीय समाज, उसके हिंदू समुदाय, उसके इतिहास, संस्कृति और जीवन शैली की एक सच्ची तस्वीर पेश करने के तरीकों सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.