
अब कर्नाटक में भी टैक्स फ्री हुई 'द कशमीर फाइल्स', फिल्म को मिल रहा हर तरफ से सपोर्ट
AajTak
हरियाणा और गुजरात के अलावा अब कर्नाटक ने सीएम ने भी विवेक अग्निहोत्री की मूवी द कश्मीर फाइल्स को टैक्सफ्री कर दिया है. फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा ऑडियंस सिनेमाहॉल में नजर आ रही हैं.
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इनदिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाती फिल्म लोगों के दिल में उतर गई है. लोगों की भावनाएं इस फिल्म के साथ जुड़ती जा रही हैं. इस मुद्दे पर पहले भी फिल्में बनी थीं मगर कभी भी इतनी डेप्थ में जाकर इस पर बात नहीं की गई. लेकिन अब विवेक अग्निहोत्री ने ये कर दिखाया है. फिल्म को देशभर की जनता का तो सपोर्ट मिल ही रहा है साथ ही उन्हें राज्य सरकारों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. अब फिल्म को कर्नाटक में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.
3 राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को हरियाणा और गुजरात में टैक्स फ्री किया गया था और अब इसे कर्नाटक में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. छोटे बजट में बनी फिल्म को अच्छी खासी ऑडियंस मिल रही है. कर्नाटक के सीएम Basavaraj S Bommai ट्वीट में लिखा है- विवेक अग्निहोत्री तारीफ के काबिल हैं. बहुत भयावह और मार्मिक पलों को विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया है जिस दौरान कश्मीरी पंडितों को उन्हीं की जगह से निकाल दिया गया था. 90s से इसकी शुरुआत हुई थी जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार करने शुरू कर दिए गए थे. इस मूवी को हम पूरा सपोर्ट देंगे ताकि लोग इसे देखने को लेकर इनकरेज हो सकें. इसलिए इस मूवी को हम कर्नाटक में टैक्स फ्री कर रहे हैं.
कश्मीर फाइल मूवी इतनी देखी जा रही है कि थियेटर्स फुल हो चुके हैं. लोगों को टिकेट्स नहीं मिल रहे हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत तगड़ा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. जो लोग मूवी देखकर थियेटर से बाहर निकल रहे हैं उनकी आंखें नम हैं. कोई अपने इमोशन्स नहीं रोक पा रहा है और रोने लग रहा है. मूवी के दूससे दिन की कमाई में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.50 करोड़ की कमाई की. साथ ही फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया. फिल्म ने दूसरे दिन 8.50 करोड़ कमाए हैं. फिल्म के कुल 2 दिनों की कमाई 12.05 करोड़ हो चुकी है.
The Kashmir Files Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल, 10 करोड़ का आंकड़ा पार

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.