अब कर्नाटक में दिखेगा काशी जैसा नजारा, गंगा आरती की तर्ज पर होगी तुंगभद्रा आरती
Zee News
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बसवराज बोम्मई कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया है, जिसे पहले भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण खोजना पड़ता था. अब सभी घाटों को साफ कर दिया गया है और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया है, जहां गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.’
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गंगा तट पर की जाने वाली ‘आरती’ से प्रेरणा लेकर ‘तुंगभद्रा आरती’ की घोषणा की है. कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हरिहर में रविवार को तुंगभद्रा आरती परियोजना के तहत 108 योग खंभों के निर्माण की नींव रखने के बाद बोम्मई ने भरोसा दिलाया कि तुंगभद्रा नदी के तट को उच्च श्रेणी की पर्यटक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया है, जिसे पहले भीड़भाड़ वाली गलियों के कारण खोजना पड़ता था. अब सभी घाटों को साफ कर दिया गया है और मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया है, जहां गंगा आरती बड़े उत्साह के साथ की जा रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसी तर्ज पर हम दक्षिण में तुंगभद्रा आरती शुरू करना चाहते हैं.’