अब इस अमेरिकी कंपनी में मचा है बवाल, 3 मिनट लेट ऑफिस आने पर महिला कर्मचारी को निकाला
AajTak
कॉफी कंपनी ने एक दिन काम पर तीन मिनट लेट आने का हवाला देकर नौकरी से निकालने का ऐलान सुना दिया. कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब पहले ही कर्मचारियों के साथ उसके संबंध ठीक नहीं हैं. अमेरिका में स्टारबक्स के 200 से ज्यादा स्टोर्स के कर्मचारियों ने लेबर यूनियन बनाने के पक्ष में वोट दिया है. वहीं स्टारबक्स लेबर यूनियन के गठन का विरोध कर रही है.
कॉफी चेन चलाने वाली अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स (Starbucks) का विवादों से पीछा ही नहीं छूट रहा है. लेबर यूनियन (Labour Union) बनाने की मांग को लेकर कर्मचारियों के साथ मतभेदों के बाद अब कंपनी एक नई वजह से विवादों में है. दरअसल स्टारबक्स ने अपनी एक महिला कर्मचारी को बस इस कारण नौकरी से निकाल दिया कि वह काम पर आने में तीन मिनट लेट हो गई थी. इसकी खबर सामने आते ही मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है.
कर्मचारी कर रहे लेबर यूनियन की मांग
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारबक्स ने जिस कर्मचारी को नौकरी से निकाला है, उसका नाम जोसेलिन चुकिलांकी (Joselyn Chuquillanqui) है. जोसेलिन पिछले सात सालों से स्टारबक्स में काम कर रही थी. उसे कॉफी कंपनी ने एक दिन काम पर तीन मिनट लेट आने का हवाला देकर नौकरी से निकालने का फरमान सुना दिया. कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब पहले ही कर्मचारियों के साथ उसके संबंध ठीक नहीं हैं. अमेरिका में स्टारबक्स के 200 से ज्यादा स्टोर्स के कर्मचारियों ने लेबर यूनियन बनाने के पक्ष में वोट दिया है. वहीं स्टारबक्स लेबर यूनियन के गठन का विरोध कर रही है.
जोसेलिन को भारी पड़ गया ये काम
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 28 साल की जोसेलिन को स्टारबक्स की अपनी नौकरी काफी पसंद थी. उसे इस नौकरी के बाद अपनी भतीजी की देखभाल करने का पर्याप्त समय मिल जाता था. हालांकि जोसेलिन को पहली बार कोरोना महामारी के दौरान कंपनी की सिक लीव पॉलिसी से समस्या हुई थी. तब उसने कंपनी के साथी कर्मचारियों को लेबर यूनियन बनाने के पक्ष में एकजुट किया था.' जोसेलिन को नौकरी से निकाले जाने के कंपनी के कदम को इससे जोड़कर देखा जा रहा है.
पहले से परेशान कर रहे थे सीनियर्स
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.