
अब्दू रोजिक की छोटे कद ने बढ़ाई थीं मुश्किलें, नहीं कर पाए पढ़ाई, बिग बॉस में छलका दर्द, बोले- घर की छत से टपकता था पानी
AajTak
अब्दू रोजिक यूं तो 19 साल के हैं, लेकिन वो दिखने में 4 साल के बच्चे के बराबर ही लगते हैं. बीमारी की वजह से अब्दू की हाइट नहीं बढ़ पाई. अब्दू को छोटी हाइट की वजह से निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बिग बॉस में अब्दू ने अपने मुश्किल समय के बारे में बात की.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. ब्यूटी क्वीन से लेकर टीवी की बहुएं और सिंगर्स-डांसर्स सभी सलमान खान के शो का हिस्सा बने हैं. लेकिन इन सभी में अगर कोई पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है, तो वो हैं अब्दू रोजिक.
अब्दू को झेलनी पड़ीं मुश्किलें
तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दू रोजिक यूं तो 19 साल के हैं, लेकिन वो दिखने में 4 साल के बच्चे के बराबर ही लगते हैं. अब्दू की हाइट केवल साढ़े तीन फीट है. बीमारी की वजह से अब्दू की हाइट नहीं बढ़ पाई. अब्दू को अपनी छोटी हाइट की वजह से निजी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. बिग बॉस में अब्दू ने अपने मुश्किल समय के बारे में बात की.
साजिद खान ने अब्दू से कहा कि वो तो काफी पैसे वाले होंगे. इसपर अब्दू ने कहा कि वो अमीर नहीं हैं. अब्दू ने फिर अपने स्ट्रगल के दिनों पर बात करते हुए कहा- हमारे पास रहने के लिए पहले एक अच्छा घर भी नहीं था. घर की छत से पानी टपकता था. फाइनली पहचान बनने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने अच्छी कमाई करनी शुरू की. इसके बाद मैंने अपने पैरेंट्स के लिए एक अच्छा घर खरीदा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं जल्द ही अपने पैरेंट्स के लिए एक अच्छा और बड़ा घर खरीदूंगा.
स्कूल में अब्दू का किया जाता था बुली
अब्दू ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया. उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा- मुझे हाइट की वजह से स्कूल में बुली किया जाता था. लोग मेरी हाइट पर कमेंट करते थे, मजाक उड़ाते थे. मुझे स्कूल आने से मना कर दिया गया, इसलिए मैं अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाया.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.