अफसाना खान की शादी में Umar Riaz ने किया 'हमका पीनी है पीनी है' गाने पर डांस, लूटी महफिल
AajTak
सोशल मीडिया पर अफसाना की शादी से वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें उमर स्टेज पर डांस करते नजर आए. उमर किसी ऐसे-वैसे गाने पर नहीं बल्कि अफसाना और साज के गाने पर थिरकते दिखे. अफसाना और साज ने 'आया रे आया रे रंगीलो मेहमान...हमका पीनी है पीनी है...' गाने में सुर में सुर मिलाया, वहीं उमर उनकी धुन पर नाच उठे.
पंजाबी सिंगर अफसाना खान की शादी में टीवी सितारों की खूब महफिल जमीं. रश्मि देसाई, डोनल बिष्ट, हिमांशी खुराना, राखी सावंत, उमर रियाज समेत कई लोग अफसाना की खुशी में शामिल हुए. 19 फरवरी को अफसाना और साज की शादी काफी धूमधाम से हुई. शादी में आए उमर रियाज ने भी खूब एंजॉय किया.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.