अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने पर बोला तालिबान- खुशी बयां करने के लिए लफ्ज नहीं हैं
Zee News
अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने फौजियों की वापसी की तस्दीक की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी फौजी मौजूदगी खत्म हो गयी है.
काबुल: तालिबान ने देश से अमेरिकी फोर्स की मुकम्मल वापसी के बाद अफगानिस्तान के पूरी तरह आजाद होने का ऐलान किया है. तालिबान के तरजुमान जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने मंगलवार तड़के कहा, "सभी अमेरिकी फोजी काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह आजाद है." अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने फौजियों की वापसी की तस्दीक की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी फौजी मौजूदगी खत्म हो गयी है. तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलाई और अपनी जीत का जश्न मनाया.More Related News