अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर भारत चिंतित, वहां मौजूद दूतावास को तत्काल बंद करने से किया इनकार
Zee News
अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है. ऐसे में विदेश मंत्रालय के तरजुमान अरिंदम बागची ने कहा कि वहां हिफाज़ती सूरते हाल चिंता का विषय है. भारत लगातार वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए दिन सुरक्षा की सूरते हाल खराब होती जा रही है और तालिबार के लड़ाको बड़े बड़े शहरों पर एक-एक करके कब्जा करते जा रहे हैं. इसी दरमियान भारत ने गुरुवार को अफगानिस्तान में अपने दूतावास को तत्काल बंद करने से इनकार कर दिया है. भारत ने कहा कि वह वसी जंगबंदी और सियासी हल के लिए तमाम फरीकों के साथ काम करना जारी रखेगा. अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत धीरे-धीरे मजबूत होती जा रही है. ऐसे में विदेश मंत्रालय के तरजुमान अरिंदम बागची ने कहा कि वहां हिफाज़ती सूरते हाल चिंता का विषय है. वह लगातार वहां के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि भारत दोहा में अफगानिस्तान पर एक बैठक में भाग ले रहा है. इस बैठक में अफगानिस्तान के कई स्टेक होल्डर भी शामिल होंगे.More Related News