अफगानिस्तान के गजनी में बम को बॉल समझ खेल रहे थे बच्चे, फटने से 9 की मौत
AajTak
अफगानिस्तान के गजनी में एक विस्फोटक गोले के ब्लास्ट करने की घटना में 9 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वे उस गोले से खेल रहे थे जब वो विस्फोट कर गया. अफगानिस्तान की धरती में लैंड माइंस दबे हैं, जिसके विस्फोट से अक्सर हादसे होते हैं. यूनाइटेड नेशन में तालिबान ने खुद यह जानकारी दी.
अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्वी प्रांत गजनी में एक विस्फोट में 9 बच्चों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि उन्हें एक पुराना लैंड माइन या कहें 'विस्फोटक का गोला' मिला था, जिससे वे खेल रहे थे. गोले से खेलने के दौरान वो ब्लास्ट कर गया. एक तालिबानी प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों को गजनी प्रांत के गेरो जिले में अपने गांव के पास मिला लैंड माइन दशकों पुराना था.
तालिबानी प्रवक्ता हमीदुल्लाह निसार ने कहा कि रविवार को हुए विस्फोट में पांच लड़कों और चार लड़कियों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 5 से 10 साल थी. अफगानिस्तान को 'Graveyard of empires' कहा जाता है, जहां रूस से लेकर अमेरिका तक का पतन देखा गया.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में घुसकर PAK की एयर स्ट्राइक, 8 की मौत, तालिबान ने दी अंजाम भुगतने की धमकी
विस्फोटक की चपेट में अक्सर आते हैं बच्चे
अब अफगानिस्तान गंभीर गरीबी में है और उन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है जो अपने परिवारों का समर्थन करने के वास्ते बेचने के लिए स्क्रैप धातु इकट्ठा करते हैं. इस बीच विस्फोटक की चपेट में आने से या तो वे मारे जाते हैं या अपंग हो जाते हैं.
रूसी आक्रमण के दौर का था विस्फोटक
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.