
अपनी वॉक के लिए फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं नोरा फतेही, यूजर्स बोले- सीधी क्यों नहीं चलती ये
AajTak
नोरा फतेही अक्सर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. हाल ही में नोरा फतेही व्हाइट टॉप और ब्लू सिंपल जीन्स में स्पॉट हुईं. फैन्स ने उनके लुक की तो तारीफ की, लेकिन उन्हें उनकी वॉक के लिए काफी ट्रोल किया. एक यूजर ने कहा कि ये कभी सीधी क्यों नहीं चलती? पता नहीं क्या ही दिखाती है.
नोरा फतेही डांसिंग डीवा से अब फैशन डीवा बन चुकी हैं. नोरा का स्टाइल स्टेटमेंट और सिजलिंग लुक्स तो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. नोरा का हर अंदाज फैन्स को उनका दीवाना बना देता है. नोरा जो भी करती हैं, वह चर्चा में आ जाता है. अब नोरा की कुछ सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं. हालांकि, इन फोटोज में नोरा फतेही ने सिंपल ब्लू जीन्स और व्हाइट टॉप पहना है, लेकिन इनके अंदाज पर फैन्स मर मीटे हैं.
नोरा हुईं ट्रोल वह कहते हैं न कि कुछ अच्छाई के साथ बुराई भी आती है. नोरा के लुक और अंदाज की जहां एक ओर फैन्स तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके वॉक करने के अंदाज का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि यह सीधी क्यों नहीं चलती है. एक और यूजर ने कहा कि इसकी व़क कैसी है जो तेड़ी-मेड़ी ही चलती ये दिखती है. नोरा फतेही अक्सर ही मुंबई में शूट या स्टूडियो में स्पॉट होती हैं.
नोरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का पिछला म्यूजिक वीडियो 'डांस मेरी रानी' जबरदस्त हिट हुआ था. वीडियो में नोरा का लुक शकीरा से इंस्पायर था. नोरा ने धमाकेदार डांस किया था. इसको लेकर नोरा काफी ट्रोल भी हुई थीं. उन्हें 'सस्ती शकीरा' कहकर लोगों ने बुलाया था. नोरा के गाने फैन्स के बीच पॉपुलर रहते हैं. फैन्स आजकल नोरा फतेही को 'झलक दिखला जा' में देख रहे हैं.
नोरा ने के करियर की शुरुआत की बात करें तो उन्होंने मॉडल और टैलेंट एजेंसी ‘ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट’ से मॉडलिंग की शुरुआत की. नोरा को इस एजेंसी ने इंडिया भेजा था. नोरा ने कई ब्रैंड्स के लिए कई ऐड्स किए. उन्होंने 2014 में बॉलीवुड फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' के साथ अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'डबल बैरल' (एक मलयालम फिल्म), 'टेम्पर', 'बाहुबली: द बिगिनिंग', 'किक 2' और 'मिस्टर एक्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया, जिसमें उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस दी थी. साल 2018 की शुरुआत में, उन्होंने अपनी एक्टिंग की झलक तब दी जब उन्होंने यूट्यूब के चैनल 'द टाइमलाइनर्स' में ‘लेडीज स्पेशल: टाइप्स ऑफ सिंगल गर्ल्स’ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत की.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.