अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने आईं रवीना टंडन, सलमान खान का मिला साथ, 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर रिलीज
AajTak
पटना शुक्ला का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सीरीज में रवीना वकील के रोल में होंगी. जो हाउसवाइफ हैं. खाना लजीज बनाती हैं. लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं. इस सीरीज को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. भाई अरबाज के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को सलमान खान ने प्रमोट किया है.
बॉलीवुड हसीनाएं आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्यादा एक्सप्लोर कर रही हैं. करीना कपूर खान, सुष्मिता सेन के बाद रवीना टंडन के भी ओटीटी पर कई प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. अब रवीना टंडन ने अपनी नई सीरीज अनाउंस की है. इसका नाम है पटना शुक्ला.
पटना शुक्ला का ट्रेलर रिलीज
पटना शुक्ला का ट्रेलर रिलीज हुआ है. सीरीज में रवीना वकील के रोल में होंगी. जो हाउसवाइफ हैं. खाना लजीज बनाती हैं. लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाईं. लेकिन अब तनवी को नया केस मिला है. जहां वो अन्याय से दबी आवाज के लिए न्याय का आगाज करने आई है. तनवी रोल नंबर स्कैम केस लड़ेगी. इसके लिए उसे समाज, परिवार और राजनीतिक दांव पेच से लड़कर केस जीतना होगा.
कब रिलीज होगी सीरीज?
इस सीरीज को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. डायरेक्ट किया है विवेक बुधकोटि ने. इसमें दिवंगत सतीश कौशिक भी नजर आते हैं. सीरीज 29 मार्च को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. भाई अरबाज के प्रोडक्शन में बनी इस सीरीज को सलमान खान ने प्रमोट किया है. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा- रोल नंबर स्कैम है केस जिनका अगला. स्वागत करो रवीना का बतौर पटना शुक्ला.
सलमान ने किया रवीना की सीरीज को सपोर्ट ट्रेलर रिलीज से पहले सलमान ने रवीना के नाम ट्वीट लिखा था. तब कई फैंस अनुमान लगाने लगे कि रवीना और दबंग खान साथ में आने वाले हैं. सलमान ने ट्वीट कर लिखा- कभी लिंकिंग रोड, कभी कैडल रोल, कभी पेडर रोड, कभी आर्थर रोड. ढूंढता हूं हर जगह, रवीना, तुम कुछ नया लेकर आ रही हो हमें बताए बिना?
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.