
अनु कपूर बोले- 'कोरोना काल में वेकेशन की फोटो डालना मरीजों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा'
AajTak
कोरोना काल में फिल्म स्टार्स जहां एक तरफ लोगों की मदद करने के लिए सराहे गए तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो इस महामारी के दौरान अपनी हॉलीडेज पिक्स लगाने के लिए ट्रोल भी हुए. अब एक्टर अनु कपूर ने भी इस पर अपनी राय रखी है और बताया है कि कोरोना काल में स्टार्स द्वारा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल दिखाना और वेकेशन्स की फोटोज शेयर करना कितना सही है और कितना गलत.
कोविड की दूसरी लहर से भारत अभी भी जूझ रहा है. भले ही अब इस लहर का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है मगर अभी भी कई सारे नए मामले कोरोना के सामने आ रहे हैं. कोरोना काल में फिल्म स्टार्स जहां एक तरफ लोगों की मदद करने के लिए सराहे गए तो वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो इस महामारी के दौरान अपनी हॉलीडेज पिक्स लगाने के लिए ट्रोल भी हुए. अब एक्टर अनु कपूर ने भी इस पर अपनी राय रखी है और बताया है कि कोरोना काल में स्टार्स द्वारा अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल दिखाना और वेकेशन्स की फोटोज शेयर करना कितना सही है और कितना गलत. वेकेशन की फोटोज शेयर करना गलतMore Related News

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.