
अनुपम ने सतीश कौशिक के नाम लिखा बर्थडे पोस्ट- तुम्हारे लिए एक सीट खाली रहेगी
AajTak
अनुपम खेर ने दोस्त सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके नाम एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन वो धूमधाम से मनाने की कोशिश करेंगे. अनुपम ने कहा कि शाम के जश्न में सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका के बगल वाली सीट को खाली रखा जाएगा.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे सतीश कौशिक के अचानक दुनिया छोड़ जाने का गम उनके कारीबियों को आज भी है. लेकिन इस गम के बीच एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी आ गई है. अगर सतीश जिंदा होते तो आज 13 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मनाते. भले ही अब सतीश कौशिक इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनके खास दिन को दोस्त अनुपम खेर जरूर मना रहे हैं.
अनुपम ने सतीश को कहा- जन्मदिन मुबारक
अनुपम खेर ने दोस्त सतीश कौशिक के नाम एक बर्थडे पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन को वो धूमधाम से मनाने की कोशिश करेंगे. अनुपम ने कहा कि शाम के जश्न में सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका के बगल वाली सीट को एक्टर के लिए खाली रखा जाएगा. इसके अलावा अनुपम ने सतीश संग बिताए कुछ खूबसूरत पलों को जोड़कर एक वीडियो में पिरोया है.
मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आज बैसाखी के दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते. मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा बर्थडे मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे. शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी. आप मेरे दोस्त हमें जश्न मनाते देखो.'
इमोशनल हुए फैंस
तस्वीरों में अनुपम और सतीश को कई मौकों पर साथ पोज करते देखा जा सकता है. उनके साथ बोमन ईरानी, अनिल कपूर, राजपाल यादव और गुलशन ग्रोवर भी हैं. इसके अलावा सतीश के कुछ मजेदार वीडियो भी मोंटाज में शामिल हैं. अनुपम खेर और सतीश कौशिक के वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि 'दोस्त हो तो अनुपम खेर जैसा'. कई दोस्तों ने सतीश की आत्मा के लिए दुआ भी मांगी है. यूजर्स चाहते हैं कि 'सतीश जी जहां भी हो खुश रहें.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.