अनुपम ने सतीश कौशिक के नाम लिखा बर्थडे पोस्ट- तुम्हारे लिए एक सीट खाली रहेगी
AajTak
अनुपम खेर ने दोस्त सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके नाम एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन वो धूमधाम से मनाने की कोशिश करेंगे. अनुपम ने कहा कि शाम के जश्न में सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका के बगल वाली सीट को खाली रखा जाएगा.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रहे सतीश कौशिक के अचानक दुनिया छोड़ जाने का गम उनके कारीबियों को आज भी है. लेकिन इस गम के बीच एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी आ गई है. अगर सतीश जिंदा होते तो आज 13 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मनाते. भले ही अब सतीश कौशिक इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनके खास दिन को दोस्त अनुपम खेर जरूर मना रहे हैं.
अनुपम ने सतीश को कहा- जन्मदिन मुबारक
अनुपम खेर ने दोस्त सतीश कौशिक के नाम एक बर्थडे पोस्ट लिखा है. उन्होंने एक्टर को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन को वो धूमधाम से मनाने की कोशिश करेंगे. अनुपम ने कहा कि शाम के जश्न में सतीश कौशिक की पत्नी शशि और उनकी बेटी वंशिका के बगल वाली सीट को एक्टर के लिए खाली रखा जाएगा. इसके अलावा अनुपम ने सतीश संग बिताए कुछ खूबसूरत पलों को जोड़कर एक वीडियो में पिरोया है.
मोंटाज वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त सतीश कौशिक. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आज बैसाखी के दिन तुम 67 वर्ष के हो जाते. मगर तुम्हारे जीवन के 48 वर्षों तक मुझे तुम्हारा बर्थडे मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसलिए मैंने फैसला किया है कि आज शाम को हम तुम्हारा जन्मदिन शानदार तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे. शशि और वंशिका के साथ वाली सीट खाली होगी. आप मेरे दोस्त हमें जश्न मनाते देखो.'
इमोशनल हुए फैंस
तस्वीरों में अनुपम और सतीश को कई मौकों पर साथ पोज करते देखा जा सकता है. उनके साथ बोमन ईरानी, अनिल कपूर, राजपाल यादव और गुलशन ग्रोवर भी हैं. इसके अलावा सतीश के कुछ मजेदार वीडियो भी मोंटाज में शामिल हैं. अनुपम खेर और सतीश कौशिक के वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि 'दोस्त हो तो अनुपम खेर जैसा'. कई दोस्तों ने सतीश की आत्मा के लिए दुआ भी मांगी है. यूजर्स चाहते हैं कि 'सतीश जी जहां भी हो खुश रहें.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.