
'अनुपमा' शो का बिगड़ता ट्रैक, मेकर्स पर बरसे फैन्स, पूछा- शो बंद क्यों नहीं कर देते
AajTak
'अनुपमा' शो जब शुरू हुआ था, तो उसमें एक चार्म था. शो के जरिए महिलाओं को एक स्ट्रांग मैसेज दिया जा रहा था. जैसे-जैसे ये आगे बढ़ा, इसकी कहानी बोरिंग होती गई. टीवी के नंबर वन शो में स्टार्स का रोना-धोना कम नहीं हो रहा है. इसलिए अब दर्शक पुरानी कहानी से परेशान होकर इसके बंद होने की मांग कर रहे हैं.
टेलीविजन में हर रोज कई शो ऑन एयर होते हैं. इनमें से कुछ दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेते हैं. वहीं कुछ दर्शकों का दिल नहीं जीत पाते. 2020 में टीवी पर एक ऐसा ही शो ऑन एयर हुआ, नाम है 'अनुपमा'. इस शो ने ऑन एयर होते ही लोगों का दिल जीत लिया. 'अनुपमा' ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े और लंबे समय तक टेलीविजन का नंबर वन शो बना रहा. अब वो वक्त भी आ चुका है, जब फैंस 'अनुपमा' के बंद होने की मांग कर रहे हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो देख लीजिए, सब समझ जाएंगे.
क्यों ट्रोल हो रहा फेवरेट शो 'अनुपमा' शो जब शुरू हुआ था, तो उसमें एक चार्म था. शो के जरिए महिलाओं को एक स्ट्रांग मैसेज दिया जा रहा था. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, इसकी कहानी बोरिंग होती गई. पहले अनुपमा ने (रुपाली गांगुली), वनराज शाह (सुधांशु पांडे) से तलाक लेकर अनुज (गौरव खन्ना) के साथ अपनी अलग दुनिया बसाई. इसके बाद अपनुपा ने अपनी और अनुज की फैमिली को आगे बढ़ाने के लिए एक बेटी को गोद लिया. अब वही अनुपमा बेटी अनु को खुद से दूर कर चुकी है.
प्रोमो में देख सकते हैं कि अनुज, अनुपमा से कह रहा है कि तुम मां होकर अपनी बेटी को खुद से अलग कैसे होने दे सकती हो. बेटी से बिछड़ने के गम में अनुज टूटा हुआ नजर आ रहा है. पति-पत्नी के बीच बेटी को लेकर बहस चल रही है. इसी बीच अनुज, अनुपमा से कहता है कि तुम अनु की सगी मां नहीं हो, इसलिए उसे जाने दे रही हो. अगर सगी बेटी होती, तो ऐसा नहीं करती. जवाब में अनुपमा कहती है कि मां तो मां होती है, उस पर इल्जाम क्या लगाना. अनुपमा की ममता पर सवाल उठे, तो लोगों ने भी सीरियल को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए.
बंद होना चाहिए ड्रामा शो का प्रोमो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि अनुज इतना बड़ा बिजनेसमैन होकर इतनी छोटी बातें कैसे कर सकता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये ड्रमा बंद करो. आखिर कब तक ये रोना-धोना दिखाकर हमें पकाते रहोगे. वहीं कई लोगों ने वनराज के बाद अनुपमा, अनुज की जिंदगी खराब कर रही है. अनुज सारे काम छोड़कर बस अनुपमा के पीछे भागता रहता है. इनमें से कुछ लोग कह रहे हैं ये सब दिखाकर समाज में एक गलत मैसेज दिया जा रहा है.
इन सारे सवालों के बीच एक सवाल ये भी है कि अनुज से शादी के बाद अनुपमा अकसर वनराज हाउस की परेशानियां हल करने में लगी रहती हैं. वो भूल जाती है कि उसकी दूसरी शादी हुई है. पर पहली शादी की तरह वो दूसरी शादी को भी मुश्किल में डाल रही है. बेटी के जाने से अनुज की बुरी कंडीशन है, उसके बावजूद वो वनराज हाउस में होली सेलिब्रेट करती दिखी. ऐसे लगता है कि उसे अपने पति की हालत से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
शो में हर दिन कई ट्विस्ट हैं, लेकिन घूम फिर कर कहानी, अनुपमा के सामने नए चैंलेज आकर खड़ी कर देती है. अनुपमा कभी वनराज के परिवार के लिए रोती है, तो कभी अनुज. सीरियल वालों से इतना ही कहना है कि अगर सिर्फ अनुपमा के आंसुओं को ही दिखाना है, तो शो अब सच में बंद कर देना चाहिए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.