अनिल देशमुख 15 फरवरी को चार्टर्ड फ्लाइट से कर रहे थे सफर! क्वारंटीन का किया था दावा
AajTak
परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद लगातार अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है. इस बीच सोमवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख का बचाव किया.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख हर किसी के निशाने पर हैं. मुंबई से लेकर दिल्ली, टीवी डिबेट से लेकर संसद तक विपक्ष और सरकार के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस बीच बीते दिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा किए गए दावे पर अलग बहस छिड़ गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि फरवरी में लंबे वक्त तक अनिल देशमुख अस्पताल में थे. अब कुछ ऐसे कागज़ात सामने आए हैं, जिससे ये दिखता है कि इस अंतराल में अनिल देशमुख ने एक चार्टर्ड विमान में उड़ान भरी थी. अनिल देशमुख को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच चार्टर्ड विमान का एक डॉक्यूमेंट सामने आया है. ये 15 फरवरी, 2021 का है, जिसमें यात्रियों की लिस्ट में अनिल देशमुख का भी नाम है. जो ये दर्शाता है कि 15 फरवरी को अनिल देशमुख ने नागपुर से मुंबई तक चार्टर्ड फ्लाइट में सफर किया था. ताकि वो अपने घर मुंबई में खुद को क्वारनटीन कर पाएं.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?