अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी है ये कंपनी, दो दिनों से शेयरों में तूफानी तेजी
AajTak
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर कर्ज में डूबी लेकिन इस पर दांव लगाने वाले इंवेस्टर लकी है. क्योकि सिर्फ दो कारोबारी दिन के अंदर रिलायंस पावर के शेयर 37 प्रतिशत तक चढ़ा. इसी के साथ शेयर का भाव 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है. शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. जिससे इस कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिला है.
दरअसल, सिर्फ दो कारोबारी दिन के अंदर रिलायंस पावर के शेयर 37 फीसदी तक चढ़ चुका है. जबकि पिछले एक महीने Reliance Power के Share 64 फीसदी से ज्यादा भाग चुका है. वहीं एक साल में 75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तेजी के पीछे फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर (FII) की खरीदारी बताई जा रही है. रिलायंस पावर के शेयर उन 32 शेयरों में शामिल हैं, जिनमें FII ने पिछले एक साल में अपनी हिस्सेदारी 3 प्रतिशत तक बढ़ाई.
कितने हैं शेयर के भाव लगातार तेजी के बीच BSE पर रिलायंस पावर (Reliance Power) का मार्केट कैप (Market cap) बढ़कर 7,700 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 21.30 रुपये पर बंद हुआ.
गौरतलब है कि इस साल जुलाई की शुरुआत में, रिलायंस पावर के शेयरधारकों ने वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान अपनी संपत्ति के मुद्रीकरण (Monetization) के लिए एक विशेष प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. कंपनी द्वारा BSE फाइलिंग से पता चला कि 72.02 प्रतिशत वोट रिलायंस पावर के पक्ष में थे, जबकि 27.97 प्रतिशत ने इसके खिलाफ मतदान किया. इस तरह AGM में विशेष प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सका. क्योंकि सभी विशेष प्रस्तावों को शेयरधारकों के 75 प्रतिशत या अधिक मतों द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक था.
कंपनी के बारे में
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...