अनाथालय में पले-बढ़े और टोकरी बेचने वाले Mohammed Ali Shihab बने IPS, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
Zee News
IPS Success Story: आईपीएस मोहम्मद अली शिहाब ने सरकारी नौकरी की 21 परीक्षाएं पास कीं. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में कामयाबी हासिल की.
नई दिल्ली: जब लोग फेल होते हैं तो वो अक्सर किस्मत को दोषी ठहराते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों बावजूद कामयाबी हासिल की. ऐसी ही कहानी आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अली शिहाब (IPS Officer Mohammed Ali Shihab) की है. आईपीएस मोहम्मद अली शिहाब केरल के रहने वाले हैं. वो अनाथालय में रहे, टोकरियां बेंची और चपरासी नौकरी की लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार वो यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पास करके आईपीएस अधिकारी बने. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अली शिहाब का जन्म केरल के मल्लापुरम जिले के एक गांव में हुआ था. जिस परिवार में उनका जन्म हुआ, वह बहुत गरीब था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मोहम्मद अली शिहाब भी बचपन में अपने पिता के साथ बांस से बनी टोकरियां बेचते थे. फिर 1991 में लंबी बीमारी के बाद उनके पिता का निधन हो गया और उनके परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा.More Related News