
अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मीजान जाफरी को गिफ्ट में मिला 30 करोड़ का बंगला? जावेद जाफरी ने दिया जवाब
AajTak
बॉलीवुड से जुड़े अपने अनोखे और विवादित दावों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने हाल ही में एक नया दावा किया. उन्होंने कहा कि जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस करवाया था और उन्हें इस लिए बहुत तगड़ा गिफ्ट भी मिला है!
बीते वीकेंड मुंबई दुनिया का सेंटर बनी रही. भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का, सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक हर जगह छाई रही. इंडिया ही नहीं, दुनिया भर के सबसे पॉपुलर सेलेब्स अंबानी परिवार के ग्रैंड जलसे का हिस्सा बने नजर आए.
मगर सोशल मीडिया पर, बॉलीवुड से जुड़े अपने अनोखे और विवादित दावों के लिए चर्चा में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने हाल ही में एक नया दावा किया. उन्होंने कहा कि जावेद जाफरी के बेटे, एक्टर मीजान जाफरी ने राधिका को अनंत से इंट्रोड्यूस करवाया था और उन्हें इसका लिए बहुत तगड़ा गिफ्ट भी मिला है!
मुकेश अंबानी ने मीजान को गिफ्ट किया 30 करोड़ का बंगला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कमाल ने लिखा, 'एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान, संधू पैलेस बांद्रा, मुंबई में रह रहे हैं. क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें 30 करोड़ कीमत का ये शानदार अपार्टमेंट गिफ्ट किया है. असल में मीजान ने राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी से इंट्रोड्यूस करवाया था. कुछ भी हो सकता है.'
KRK का दावा ऐसा था कि बड़ी जल्दी लोगों ने इसमें दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी. मगर अब मीजान जाफरी के पिता, सीनियर एक्टर जावेद जाफरी ने KRK की पोस्ट पर रियेक्ट किया है. जावेद ने लाफिंग इमोजी के साथ KRK की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ भी!'
जावेद जाफरी के जवाब के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भी KRK की टांग खिंचाई करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'KRK अभी भी व्हाट्सएप्प फॉरवर्ड में विशवास रखते हैं.' एक और यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'इसका हर ट्वीट ही कहता है, कुछ भी हो सकता है.'
अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त हैं मीजान KRK के दावे और उसपर बने मजाक से हटके, मीजान जाफरी रियल में अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त हैं. वो पूरे महीने अनंत की शादी से जुड़े फंक्शन्स में लगातार हिस्सा लेते नजर आए. मीजान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर करियर शुरू किया था. उन्होंने भंसाली के साथ 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों पर काम किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.