
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में परफॉर्म करेंगे इंटरनेशनल स्टार्स, अडेल-लाना डेल रे का नाम शामिल
AajTak
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है. इस शादी में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस शादी में कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्म करने वाले हैं. अंबानी परिवार की मैनेजमेंट टीम की इनसे बातचीत चल रही है.
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के चर्चे पिछले साल से हो रहे हैं. इस साल मार्च के महीने की शुरुआत में अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था. इसके बाद जून में सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारों ने शिरकत की. अब 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं.
अनंत-राधिका की शादी में ये करेंगे परफॉर्म
12 जुलाई 2024 को मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बेटे की शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी ने 2 जुलाई को नवी मुंबई में 50 जरूरतमंद जोड़ों की शादी करवाई. इस बीच शादी से जुड़ी बड़ी जानकारी भी सामने आ गई है. इंडिया टुडे/आजतक के सूत्रों के मुताबिक, अनंत और राधिका की शादी में फेमस रैपर और सिंगर ड्रेक परफॉर्म करने वाले हैं. जल्द इंटरनेशनल आर्टिस्ट ड्रेक भारत आएंगे.
सूत्र ने ये भी बताया है कि ड्रेक के अलावा और भी इंटरनेशनल आर्टिस्ट के साथ अंबानी परिवार की मैनेजमेंट टीम की बातचीत चल रही है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे और ब्रिटिश पॉप सिंगर अडेल भी अनंत और राधिका की शादी में परफॉर्म कर सकती हैं. राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं. फिलहाल मैनेजमेंट टीम इन आर्टिस्ट संग बातचीत में लगी है. उन्हें वेडिंग सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए डेट फिक्स और पैसों के लेनदेन पर बातें चल रही हैं.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हुआ धमाल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का सेलिब्रेशन 12 से 14 जुलाई तक चलने वाला है. इस शादी में बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम भी शामिल होंगे. इस ग्रैंड वेडिंग का कार्ड सोशल मीडिया पर पहले से ही वायरल है. अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में हॉलीवुड सिंगर रिहाना, द बैकस्ट्रीट बॉयज, पिटबुल और इटालियन ओपेरा सिंगर Andrea Bocelli परफॉर्म कर चुके हैं. कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर हफ्तों तक छाई रही थीं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.