अधीर रंजन ने लिखा PM Modi को पत्र, Lockdown वाले राज्यों में गरीबों को हर महीने 6000 रुपये देने की अपील
Zee News
अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने चिट्ठी में लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण जिन राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है वहां गरीबों और बेरोजगारों को हर महीने 6000 रुपये की आर्थिक मदद करनी चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर कोरोना पर चिट्ठी लिखी है. इस बार अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chowdhury) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है और गरीबों की आर्थिक सहायता की मांग की है. 'गरीबों को 6000 रुपये प्रति माह दिए जाएं' कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चिट्ठी लिख कर मांग की है कि लॉकडाउन (Lockdown) वाले राज्यों में गरीबों और बेरोजगारों को 6000 रुपये प्रति माह दिए जाएं. इसके साथ ही अधीर रंजन ने जरूरतमंदों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था करने की भी मांग की है.More Related News