अडानी ग्रुप फिर मुसीबत में, अब अमेरिका में हो रही है जांच... बड़े निवेशकों से पूछताछ!
AajTak
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है. कहा जा रहा है कि अमेरिका में अडानी सूमह से जुड़े निवेशकों से हो रही पूछताछ का असर कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रहा है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. इसके पीछे की वजह अमेरिका में चल रही है जांच को बताया जा रहा है. दरअसल, अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर स्टॉक मैनुपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था. इसके बाद अडानी समूह ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए रोड शो किया था और इंवेस्टर्स से बातचीत की थी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) इसकी जांच कर रहा है.
निवेशकों से पूछताछ
अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी ग्रुप के बड़े शेयरहोल्डर्स से पूछा है कि समूह के साथ उनकी क्या बातचीत हुई. इस साल जनवरी के महीने में हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह की कंपनियों पर शेयर की कीमतों में हेरफेर करने का आरोप लगाया था.
हिंडनबर्ग ने अपनी कंपनियों में कहा था कि अडानी समूह ने स्टॉक की कीमतों में हेरफेर के लिए ऑफशोर कंपनियों का इस्तेमाल किया था. साथ रिसर्च फर्म ने अडानी ग्रुप के उच्च कर्ज के बारे में भी चिंता जताई थी.हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई थी और निवेशकों की संपत्ति में 11 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था.
भारत में जांच के दायरे में अडानी समूह
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अडानी समूह में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले संस्थागत निवेशकों से ब्रुकलिन और एसईसी के अटॉर्नी कार्यालय ने पूछा है कि अडानी समूह ने अमेरिकी निवेशकों को क्या बताया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.