अडानी को टक्कर देने की तैयारी, UltraTech सीमेंट ने की ये बड़ी डील... रॉकेट बने शेयर!
AajTak
UltraTech Cement Limited ने बताया कि The India Cements Limited के 7.06 करोड़ इक्विटी शेयरों को 267 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की डील हुई है.
अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट के अधिग्रहण के बाद लगातार छोटी-बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद रहा है और सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा तेजी से बढ़ा रहा है. एक ओर जहां अडानी ग्रुप इस बिजनेस में नंबर एक प्लेयर बनने की तैयारी में जुटा है, तो वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement Ltd) अपने कारोबार को और फैलाने के प्रयास में है. अल्ट्राटेक कंपनी सीमेंट सेक्टर में टॉप पर बना हुआ है.
अब अपने कारोबार को और बढ़ाने और अडानी ग्रुप को कड़ी टक्कर देने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट ने India Cements कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. UltraTech Cement Limited ने बताया कि The India Cements Limited के 7.06 करोड़ इक्विटी शेयरों को 267 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने की डील हुई है. इसका मतलब है कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने इंडिया सीमेंट लिमिटेड में 23% की हिस्सेदारी खरीदेगी.
27 जून 2024 को आयोजित बैठक के दौरान अल्ट्राटेक के बोर्ड बैठक में इस डील की मंजूरी दी गई है. मार्च में समाप्त तिमाही तक, राधाकिशन शिवकिशन दमानी और गोपीकिशन शिवकिशन दमानी के पास इंडिया सीमेंट्स में 20.78% हिस्सेदारी थी.
इंडिया सीमेंट के शेयरों में अपर सर्किट यह डील होते ही इंडिया सीमेंट्स के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. बीएसई पर इंडिया सीमेंट्स 10 फीसदी बढ़कर 289.20 रुपये प्रति शेयर पर था. फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 8962.63 करोड़ रुपये हो गया. एक साल में शेयर में 31.31 फीसदी की तेजी आई है और 2024 में इसमें 7.58 फीसदी की तेजी आई है.
1946 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी, जिसका मुख्यालय चेन्नई में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 5,112 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 5,608 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2022 में 4,858 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है.
कब होगी डील पूरी? यह अधिग्रहण एक महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है और यह कैश पेमेंट के माध्यम से किया जा रहा है. यह कदम सीमेंट सेक्टर में अपने प्रभाव और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अल्ट्राटेक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.