अजान विवाद के बीच IG प्रयागराज रेंज का एक्शन, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
Zee News
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर मचे विवाद (Azaan Controversy) के बीच आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक का निर्देश दिया है.
प्रयागराज (इलाहाबाद): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मस्जिदों से लाउडस्पीकर से तेज आवाज में अजान पर मचे विवाद (Azaan Controversy) के बीच आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने एक्शन लिया है और रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया है. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने तीन मार्च को डीएम को पत्र लिखा था और अजान को लेकर सवाल उठाया था. आईजी केपी सिंह ने रेंज के चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को एक पत्र भेजा है और पॉल्यूशन एक्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया हैं, जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?