अजय त्यागी का SEBI प्रमुख के रूप में आज आखिरी दिन, अब इस महिला के हाथ में कमान
AajTak
सेबी प्रमुख अजय त्यागी का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है. इसी बीच कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेबी की नई चेयरपर्सन के पद पर माधबी पुरी बुच की नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है. आइए जानते हैं माधबी पुरी से जुड़ी खास बातें...
माधबी पुरी बुच मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की अगली चेयरपर्सन होंगी. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया. SEBI ने कहा है कि यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. बुच सेबी चेयरपर्सन के पद पर अजय त्यागी का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...