अचानक आज इन दो अमीरों की संपत्ति हुई बराबर, फिर दोनों का नंबर-1 पर कब्जा
AajTak
Elon Musk Vs Jeff Bezos : दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में टेस्ला सीईओ एलन मस्क और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ एक समान हो गई है. बीते 24 घंटे में दोनों की संपत्ति में 6 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है.
दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में नंबर- पायदान के लिए बीते कुछ दिनों से कांटे की टक्कर देखने को मिली है. लेकिन गुरुवार को ये रेस उस समय दिलचस्प हो गई, जब दो अरबपतियों की दौलत बराबरी पर आ गई. जी हां ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) और अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दोनों की नेटवर्थ 216 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
24 घंटे में दोनों की संपत्ति में बराबर उछाल एक ओर जहां एलन मस्क और जेफ बेजोस की नेटवर्थ का आंकड़ा एक समान है, तो वहीं बीते 24 घंटे में दोनों अरबपतियों की कमाई का आंकड़ा भी लगभग बराबर ही रहा है. Elon Musk Net Worth में 6.45 अरब डॉलर (करीब 53841 करोड़ रुपये से ज्यादा) का उछाल आया है, तो वहीं Amazon के मालिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Net Worth) भी 6.86 अरब डॉलर (करीब 57,269 करोड़ रुपये से ज्यादा) की तेजी आई है.
इस साल मस्क को घाटा, फायदे में रहे बेजोस हालांकि, साल 2024 एलन मस्क के लिए कुछ खास नहीं रहा है और कई बार उनसे नंबर-1 अमीर का ताज छिन चुका है. दरअसल, इसके पीछे के कारणों की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में इस साल अब तक 12.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है. वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस के लिए ये साल खासा अच्छा साबित हुआ है और उनकी संपत्ति में अब तक 38.7 अरब डॉलर का जोरदार उछाल आ चुका है. संपत्ति में आई इस तेजी का ही असर है कि वे 2024 में दुनिया के सबसे अमीर की कुर्सी पर पहले भी काबिज हो चुके हैं और अब पहले पायदान पर एलन मस्क को बराबरी की टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं.
Top-10 अमीरों में ये दिग्गज भी शामिल एलन मस्क और जेफ बेजोस के अलावा टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में शामिल अन्य अमीरों का जिक्र करें, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, तीसरे पायदान पर फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. लिस्ट में चौथे नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी नेटवर्थ 182 अरब डॉलर है, तो वहीं पांचवें सबसे रईस अरबपति 163 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी पेज हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.