अगस्त में आ सकती है Coronavirus Third Wave, सितंबर में पीक: SBI रिपोर्ट
Zee News
Coronavirus third wave in India: कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है तब तक तीसरी लहर आने के संकेत मिलने लगे हैं.
नई दिल्ली: भारत में मिड अगस्त तक खतरनाक कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Tird Wave) आने की संभावना है, जबकि मामले सितंबर में पीक पर पहुंच सकते हैं. ये आशंका सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में जाहिर की गई है. हालांकि भारत देश में दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई है. एसबीआई रिसर्च द्वारा पब्लिश 'कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन' टाइटल वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन ही एकमात्र बचाव है क्योंकि वैश्विक डेटा से पता चलता है कि तीसरी लहर के मामले दूसरी लहर के समय पीक मामलों के लगभग 1.7 गुना हैं. रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने कहा, 'भारत ने 7 मई को अपना दूसरा वेव पीक हासिल कर लिया है और मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, देश जुलाई के दूसरे सप्ताह में लगभग 10,000 मामलों का अनुभव कर सकता है.' उन्होंने कहा 'हालांकि, ऐतिहासिक रुझानों के आधार पर, कम से कम एक महीने बाद चरम मामलों के साथ 21 अगस्त के तक मामले बढ़ना शुरू हो सकते हैं.'More Related News