अगले 20 साल में तेजस समेत 350 विमान खरीदने पर विचार कर रही वायुसेना
Zee News
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अगले दो दशकों में घरेलू एयरोस्पेस उद्योग से करीब 350 विमानों की खरीद पर विचार कर रही है, जिसमें 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस भी शामिल हैं.
नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अगले दो दशकों में घरेलू एयरोस्पेस उद्योग से करीब 350 विमानों की खरीद पर विचार कर रही है, जिसमें 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस भी शामिल हैं. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया (RKS Bhadauria) ने बुधवार को यह जानकारी दी. चीनी चुनौतियों का किया जिक्र भारतीय एयरोस्पेस क्षेत्र विषय पर एक सम्मेलन में वायु सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में चीन (China) से मिल रहीं चुनौतियों के मद्देनजर भारतीय वायु सेना की संपूर्ण ताकत को और मजबूती देने के लिए विषम क्षमताओं को विकसित करने की आवश्यकता के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'उत्तर में पड़ोसी देशों को देखते हुए, हमारे पास आला दर्जे की प्रौद्योगिकियां होनी चाहिए, जिन्हें सुरक्षा कारणों से हमारे अपने उद्योग द्वारा देश में ही बनाया जाना चाहिए.' यह भी पढ़िएः विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना अगले दो दशकों में देश से ही लगभग 350 विमान खरीदने पर विचार कर रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मोटा-मोटा अनुमान है.More Related News