अगले महीने देश को मिलेगी सिंगल डोज वाली Sputnik Light, 750 रुपये होगी कीमत
Zee News
सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन (Sputnik Light Vaccine) को रूस के गामलेया इंस्टिट्यूट ने डिवेलप किया है.
नई दिल्ली: भारत को कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में जल्द ही एक और हथियार मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक देश में तैयार हो रही कोरोना की रूसी वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) सितंबर तक भारत को मिल सकती है. सिंगल डोज वाली इस वैक्सीन की कीमत 750 रुपए होगी. कंपनी ने इसके इमरजेंसी यूज के लिए भी आवेदन दे दिया है. बता दें कि भारत में पहले से ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) का इस्तेमाल हो रहा है. LIVE TVMore Related News